उत्तरकाशी के पूर्व सैनिकों ने किया नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष महोदय एवम् वार्ड सदस्यों का सम्मान

उत्तरकाशी के पूर्व सैनिकों ने किया नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष महोदय एवम् वार्ड सदस्यों का सम्मान 🙏🏾आज दि 4/2/2025, को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति उत्तरकाशी के सम्मानित सदस्यों ने, उत्तरकाशी नगर पालिका परिषद में नव निर्वाचित अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान जी एवम् सभी वार्डों से निर्वाचित सम्मानित सदस्यों को सभी पूर्व सैनिकों ने आमन्त्रित कर उनका अल्पाइन पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में फूल मालाओं ओर शाल भेंट स्वागत कर सम्मानित किया।
संगठन के अध्यक्ष पूर्व sub Maj बिरेंद्र नेगी ने ने स्वागत भाषण में कहा कि हम सभी की पहली प्राथमिकता उत्तरकाशी सहर को स्वच्छ एवम् सुंदर बनाने की है जिसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए,इसके बाद संगठन के संरक्षक maj R S jamnal साहब ने भी नगर का आजाद मैदान,सहीड पार्क इत्यादि के बारे में अपने विचार रखे ,अंत में नब नियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान जी ने सभी पूर्व सैनिकों का धन्यवाद् किया ओर कहा कि पूर्व सैनिकों ने मुझे चुनाव में पूरा सहयोग दिया है मै भी हर तरह से पूर्व सैनिकों का पूरा सहयोग करता रहूंगा , मंच का संचालन मुरारी पोखरियाल जी ने किया इस मौके पर भारी संख्या में संगठन के सदस्य शामिल रहे ,भारत माता की जय कारो के साथ स्वागत समारोह सम्पन्न हुआ।