उत्तरप्रदेश

निर्धारित संख्या से कम वाहन फील्ड में उतारने पर जताई नाराजगी, डीएम ने दिए कड़े निर्देश…

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में एनसीसी कैडट्स की यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप में वाराणसी- ए की टीम ने गाजियाबाद, जबकि बरेली की टीम ने वाराणसी-बी को दी शिकस्त

यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप के लिए लीग कम नॉकआउट मुकाबले में कानपुर की टीम ने प्रयागराज की टीम को 7-0 से एकतरफा मात दी। वाराणसी- ए और गाजियाबाद के बीच हुए मुकाबले में वाराणसी-ए की टीम 01 से विजेता रही। उल्लेखनीय है, इससे पूर्व भी वाराणसी ए की टीम वाराणसी बी टीम को 8-0 और आगरा को 3-0 से रौंद चुकी है।

कानुपर की ओर से कप्तान स्वदेश और रचित ने तीन-तीन गोल किए और अपनी टीम को जीत दिलाई। कानपुर की ओर से आरिफ अहमद ने गोल कीपर की भूमिका निभाई। प्रयागराज की ओर से प्रमोद सिंह और गोल कीपर प्रांजल सिंह रहे। वाराणसी की ओर से शिवम बघेल ने 18वें मिनट में एकमात्र गोल किया। वाराणसी-ए की ओर से नीरज गिरी कप्तान और आदर्श कुमार गोल कीपर की भूमिका में रहे। गाजियाबाद की कमान सत्यम तिवारी के हाथों में रही, जबकि कुनाल गोल कीपर की भूमिका का निर्वहन किया।

दूसरी ओर बरेली और वाराणसी-बी के बीच हुए मुकाबले में बरेली की टीम ने वाराणसी-बी की टीम को 13-0 से करारी शिकस्त दी। बरेली की ओर से कप्तान प्रियांशु ने सर्वाधिक 05 गोल दागे। बरेली की ओर से विवेक पाठक गोल कीपर की भूमिका में रहे। वाराणसी-बी की कमान संजय बिंद के हाथों में रही, जबकि गोल कीपर की भूमिका कुनाल ने निभाई। प्रतियोगिता में नासिर कमाल, निष्ठा सिंह, माधुरी देवी, निशित सिंह, अनुभव कुमार आदि रेफरी की भूमिका में रहे।

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कैंपस में पहली बार 500 एनसीसी कैडट्स प्रतिभाग कर रहे हैं। टीएमयू में 26 अक्टूबर चलने वाले 10 दिनी प्रशिक्षण शिविर में कैडट्स को सघन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए भी कैडेट्स की चयन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई।

एनसीसी महानिदेशालय, नई दिल्ली की ओर से जनवरी 2025 में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए एनसीसी निदेशालय, लखनऊ की ओर से प्रतिभाग करने वाले कैडटों का भी चयन किया जाएगा। इस मौके पर यूपी के 11 ग्रुप मुख्यालयों के कैडट्स के बीच यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबाल चैंपियनशिप के मुकाबले 19 अक्टूबर से प्रारम्भ हो गए हैं। चैंपियनशिप में प्रयागराज, अलीगढ़, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, लखनऊ, आगरा और वाराणसी- ए/बी की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

फोटो
1 और 2 जीत के लिए आपस में भिड़तीं कानपुर और प्रयागराज की टीमें…
3 सघन प्रशिक्षण के दौरान परेड में भाग लेते एनसीसी कैडेट्स…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button