देहरादून। कभी भाजपा के कद्दावर नेता रहे भुवन चंद्र खंडूरी केंद्र में मंत्री एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री भी रहें हैं, इस बार उत्तराखंड के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है कि किसी पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी स्पीकर बनी हो। ऋतु खंडूरी के साथ यह भी इतिहास बना है कि पहली बार उत्तराखंड में महिला स्पीकर बनी। उत्तराखंड की सरकार में इस बार बहुगुणा परिवार की छाप भी दिख रही है। देश के चर्चित नेता रहे पूर्व केंद्रिय मंत्री और उपी के मुख्यमंत्री रहे हमवती नंदन बहुगुणा के पोते सौरव बहुगुणा इस बार उत्तराखंड में मंत्री बने हैं वहीं बहुगुणा की बहन की पोती ऋतु खंडूरी प्रदेश की पहली महिला स्पीकर बनी है, बहुगुणा परिवार के खास सिपहसालार सुबोध उनियाल भी दूसरी बार मंत्री बनें हैं। एच एन बहुगुणा के पुत्र विजय बहुगुणा भी उत्तराखंड के सीएम रह चुके हैं। परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ था। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे।
उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार महिला स्पीकर बनने जा रही है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु खंडूरी को विधानसभा स्पीकर बनाए जाने का यह बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड में भाजपा ने यह नया इतिहास लिखा है। ऋतु खंडूरी कोटद्वार से विधायक चुनकर आई हैं।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कोटद्वार से उनकी यह जीत कई मायनों में खास रही है। कोटद्वार सीट से चुनाव जीतकर उन्होंने अपने पिता की हार का बदला लिया था। अब इसके साथ ही अब पहली महिला स्पीकर का बनकर इतिहास रच रही हैं।