कर्णप्रयाग महाविद्यालय में पीटीए की बैठक में अभिभावकों से लिया फीडबैक

4 सितंबर, कर्णप्रयाग: डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अभिभावक शिक्षक परिषद (पीटीए) की प्रथम बैठक में अभिभावकों से कालेज के बारे में फीडबैक लिया गया। एडुसेट सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने उपस्थित अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि पीटीए महाविद्यालय और विद्यार्थियों के बीच एक सेतु का कार्य करती है।
अभिभावकों से मिले फीडबैक ही कालेज के भावी कार्यक्रमों की दिशा निर्धारित करते हैं। पीटीए सचिव डा.वाई.सी.नैनवाल ने बैठक का संचालन करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
बताया कि महाविद्यालय में एनएसएस, एनसीसी,रोवर- रेंजर्स, रेडक्रास, युवा पर्यटन क्लब, वाचनालय, करिअर काउंसिलिंग सैल,खेल सुविधायें निशुल्क उपलब्ध हैं। अभिभावकों ने ड्रेस कोड को प्रभावी ढंग से लागू करने का सुझाव व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने पर जोर दिया।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष कुंवर सिंह नेगी,अभिभावक वीना पुरोहित, गंगोत्री,सुमन सेमवाल, गीता जोशी,कमला वशिष्ठ, दीपा पुरोहित, जानकी प्रसाद नौटियाल, लखपत पुरोहित सहित प्राध्यापक डा.रमेश भट्ट, डा.वेणीराम अन्थवाल, डा.हरीश रतूड़ी व डा.चन्द्रावती टम्टा मौजूद रहे।