उत्तराखंडराजनीति

टिहरी में महंगाई के खिलाफ कांग्रेसजनों का धरना प्रदर्शन

नई टिहरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर रविवार को कांग्रेसजनों ने महंगाई, डीजल, पेट्रोल ,गैस और दैनिक खाद्य वस्तु में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि सरकार बेलगाम है हर मोर्चे पर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार फेल साबित हो गई है। भाजपा को अपने चंद उद्योगपति मित्र घराने दिख रहे हैं लेकिन उन्हें गरीब आदमी की थाली की कोई फिक्र नही है। गरीब आदमी दो जून की रोटी के लिए तरस रहे हैं।कहा कि भाजपा ने अपना एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया।

कहा कि आज डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। जिसकी वजह से महंगाई चरम पर है । बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और भाजपा अपने चंद उद्योगपति मित्रों को खुश करने में लगी हुई है यह भी कहा की आज महंगाई की वजह निजी करण है क्योंकि सरकार ने देश की चल अचल संपत्ति सब बेच कर उद्योगपति के हाथ में देश की बागडोर दे दी है। भाजपा को सरकार चलाना नहीं आता है ।

आज राज्य और केंद्र सरकार के विरोध में जनपद के प्रताप नगर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सबल सिंह राणा के नेतृत्व में घनसाली में लक्ष्मी प्रसाद जोशी और सूर्य प्रकाश रतूड़ी के नेतृत्व में थोलधार में सुमन सिंह गुसाईं प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति बिष्ट धनोल्टी में प्रदीप कवि सुरेंद्र सिंह रावत एवं नई टिहरी में शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल के नेतृत्व में चंबा में ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल और शहर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बडोनी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा पेट्रोल पंप पंप पर धरना प्रदर्शन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button