कर्णप्रयाग महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को दी गई वित्तीय प्रबंधन की जानकारी
कर्णप्रयाग, डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डा.हिना नौटियाल ने उद्यम शुरू करने के लिये वित्तीय प्रबंधन से संबंधित चुनौतियाँ से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।
चुनौतियों से निपटने के लिए लेखांकन, बहीखाता, जनरल एंट्री, लेखांकन प्रणाली के लिए एकाउंट बुक्स का रख-रखाव, उत्पादों की लागत और मूल्य निर्धारण आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि उचित वित्तीय प्रबंधन ही सफल उद्यमी के लिए आवश्यक है।इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा. हरीश बहुगुणा, कार्यक्रम समन्वयक कुलदीप नेगी, डा. कमल किशोर द्विवेदी आदि ने भी उद्यमिता विकास के लिये वित्तीय प्रबंधन सम्बन्धी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।