सबसे पहले अर्द्ध सैनिक बलों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग
श्रीनगर गढ़वाल में पेंशन समागम महारैली की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, रहे, विशिष्ट अतिथि चन्द्रहास सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, और अतिथि नीरजपति त्रिपाठी महासचिव अटेवा उत्तर प्रदेश रहें।
आंदोलन को समर्थन देने के लिए मंच पर प्रदेश कांग्रेस उत्तराखंड के अध्यक्ष करन मेहरा और उत्तराखंड क्रांति दल के मोहित डिमरी पुरानी पेंशन बहाली को समर्थन देने पहुंचे। अपने व्यक्तव्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने सर्वप्रथम अर्द्ध सैनिक बलों की हूबहू पेंशन बहाली की मांग की, और सभी राजनीतिक दलों को स्पष्ट रूप से संदेश दिया कि आगामी चुनावों में पुरानी पेंशन एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनेगा और कर्मचारी अपने हित के राजनैतिक दल को चुनेंगे।
चन्द्रहास सिंह ने कहा कि अब पुरानी पेंशन का फैसला वोट की चोट तय करेगी, वक्ताओं में करन मेहरा ने पुरानी पेंशन बहाली को अपने संकल्प को दोहराया, नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक कर्मचारी और उनके परिवारिक जन अपने हितों की रक्षा हेतु वोट फार ओपीस चला रहे हैं।
प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते पुरानी पेंशन बहाली नहीं हुई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और शिक्षक कर्मचारी अपने हित की सरकार बनायेंगे। उत्तराखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से शिक्षक कर्मचारी श्रीनगर गढ़वाल रामलीला मैदान में पहुंचे और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की सभी शिक्षक,कर्मचारियों और अधिकारियों ने विजय बंधु के आंदोलनों में प्रतिभाग करने के लिए अपना संकल्प दोहराया।
प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी इसमें देवेन्द्र फर्स्वाण, विकास शर्मा, शांतुन शर्मा, हर्षवर्धन जमलोकी, जगमोहन सिंह रावत, सूर्य सिंह पंवार, सुनील गुसाई, हेमलता कजालिया,रूचि पैन्यूली, सदाशिव, मदन बर्तवाल, चन्द्र मोहन नेगी, प्रीतम बर्तवाल, सुनील सिंह,मोहन सिंह, राजेन्द्र सिंह रावत मेजर, जयप्रकाश डिमरी,किशोर जोशी, आदि उपस्थित रहे।