जिले की पाँच बालिकायें उत्तराखण्ड की सब जूनियर गर्ल्स अण्डर-14 फुटबॉल टीम के लिए चुनी गई
जिले की पाँच बालिकायें उत्तराखण्ड की सब जूनियर गर्ल्स अण्डर-14 फुटबॉल टीम के लिए चुनी गई हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य की 22 सदस्यीय सब जूनियर गर्ल्स अंडर-14 फुटबॉल टीम के चयन हेतु रुद्रपुर में आयोजित कैम्प में चयनित जिले की 05 खिलाड़ियों में खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय बालिका फुटबॉल छात्रावास उत्तरकाशी से प्रशिक्षण ले रही लिपाक्षी, महक एवं खुशी पाल (सभी जी.जी.आई. सी. जोशियाड़ा में अध्ययनरत), अंशिका मराठा (केन्द्रीय विद्यालय में अध्ययनरत) एवं आभा बिष्ट (ऋषिराम पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत) शामिल हैं।
जिला क्रीड़ाधिकारी बबीता बिष्ट, सहायक प्रशिक्षक नवीन चन्द्र सुयाल, खेलो इंडिया कोच शिवा चौधरी, खेल प्रशिक्षक प्रीति, आरती. ऊषा, जितेन्द्र, श्रीकान्त एवं श्वेता आदि ने खिलाडियों को बधाई दी है।