Uncategorized

देहरादून से दिल्ली इस शुरू होगी वन्दे भारत एक्सप्रेस, जानिए पूरा शेड्यूल

उत्तराखंड से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है! भारतीय रेलवे उत्तराखंड राज्य के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है। इस नई ट्रेन की शुरुआत 25 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। वहीं यह ट्रेन 28 मई से सप्ताह में एक दिन बुधवार को छोड़कर रेगुलर चलेगी।

ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। वहीं, औसत रफ्तार 63.41 तय की गई है। ट्रेन का किराया भी जल्द निर्धारित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, 28 मई से ट्रेन विधिवत शुरू हो जाएगी। यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह सात बजे चलेगी। संयुक्त निदेशक (कोचिंग) रेलवे बोर्ड विवेक कुमार सिन्हा ने बताया कि देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रेन के केवल पांच स्टॉपेज होंगे। इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसका किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 1.2 से 1.3 फीसदी अधिक हो सकता है।

यह ट्रेन यात्रा में चार घंटे 45 मिनट लेगी। दून से सुबह सात बजे चलकर वंदे भारत आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सुबह 11.45 बजे पहुंचेगी। वहीं दिल्ली आनंद विहार से शाम 5.20 बजे चलकर 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। वर्तमान में, दो शहरों के बीच सबसे तेज ट्रेन नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस है। इतनी ही दूरी को तय करने में छह घंटे 10 मिनट का समय लगता है।

यानी अब दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर कम समय में पुरा होगा। दिल्ली-देहरादून वंदे भारत आठ कोचों से बना है एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार इसमें शामिल हैं। बता दें कि चालू वित्त वर्ष में, रेलवे ने छह वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की हैं जिसमें रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन, सिकंदराबाद-तिरुपति, चेन्नई-कोयम्बटूर, अजमेर-दिल्ली कैंट, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-कासरगोड और हावड़ा-पुरी रेल मार्ग शामिल हैं अब इसमें दिल्ली-देहरादून भी शामिल हो जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button