
देहरादून। रविवार को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस की बैठक डीएवी इंटर कॉलेज प्रेम नगर में आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री सुनील गुसाईं जी ने एवं संचालन श्रीमती हेमलता कजालिया और ब्लाक अध्यक्ष अमित शेखर नेगी जी ने संयुक्त रूप से की। बैठक में मुख्य अतिथि Nmops uttrakhand के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जीतमणि पैन्युली जी एवं विशिष्ट अतिथि उ रा प्रा शि सं देहरादून के जिला अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह रावत रहे। अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव श्री मुकेश रतूड़ी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जगमोहन रावत,श्री मनोज अवस्थी मीडिया प्रभारी, शांतुन शर्मा जी प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री श्री हर्षवर्धन जमलोकी जी की उपस्थिति में ब्लाक कार्यकारिणी सहसपुर का गठन किया गया।
जिसमें अमित शेखर नेगी जी अध्यक्ष, श्रीमती रूचि पैन्यूली अध्यक्ष (महिला)

जयंत कुमार सचिव, स्नेहलता बिजल्वाण उपाध्यक्ष, अभिषेक कुमार उपाध्यक्ष, लक्ष्मी देवी कोषाध्यक्ष, हेमन्त कुमार सोशल मीडिया प्रभारी, संजय जुयाल संयोजक, अमित कुमार प्रचार मंत्री, संगठन मंत्री सुधीर कुमार चुने गए। प्रांतीय अध्यक्ष श्री जीतमणि पैन्युली जी ने अपने संबोधन में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कहा एवं शीध्र ही अन्य ब्लाक में कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जायेगा, और पुरानी पेंशन बहाली को एक जनांदोलन बनाने की बात की।
इस अवसर पर प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष उर्मिला दिवेदी,किशन दत्त सेमल्टी ब्लाक अध्यक्ष विकासनगर रा शि सं, महेंद्र रावत, लक्ष्मीकांत चौहान अरविंद पाल, विनोद मल्ल,मनीष सती,सी के शर्मा,किशन सेमल्टी, परशुराम कोठारी, वीरेंद्र कुमार, विनोद तिवारी,आकाश वर्मा ,प्रतिभा पंवार, विनोद मैखुरी ब्लाक अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ,
अमन उपध्याय आदि उपस्थित रहे।