Uncategorized

सोशल मीडिया में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए किया गया सम्मानित

देहरादून : उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून द्वारा मंगलवार को पत्रकारिता दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार शीशपाल गुसाईं को सोशल मीडिया में उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए, महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग बंशी धर तिवारी, राज्य सूचना आयुक्त श्री योगेश भट्ट, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय राणा, वरिष्ठ पत्रकार व डीएवी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य देवेंद्र भसीन, प्रेस क्लब के महामंत्री विकास गुसाईं द्वारा सम्मानित किया गया।

इस सम्मान को पाने के बाद शीशपाल गुसाईं जी ने कहा कि इस सम्मान के लिए उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून की जूरी का मैं आभारी हूं और मेरी सोशल मीडिया में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, महान नेताओं, इतिहास की जानकारी, क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के बारे साझा करने की यात्रा जारी रहेगी।

इस सम्मान के बाद ऊर्जा और आएगी। कुछ समय बाद मैं सहारनपुर के बलियाखेरी गांव में जाऊंगा, जहां के श्री सुंदरलाल सहारनपुर के पहले सांसद हुये। सहारनपुर- हरिद्वार एक ही लोकसभा में होता था। 1977 में हरिद्वार लोकसभा अलग हुई। श्री सुंदरलाल हरिद्वार के भी सांसद रहे। उन्होंने पंडित नेहरू से हरिद्वार में 1964 में बीएचईएल स्थापित करवाया था। जो आज एक गवर्नमेंट प्रतिष्ठित कंपनी है।

उन्होंने कहा कि मैं पूर्व में भी 1956 में देहरादून में ओएनजीसी स्थापित कराने वाले देहरादून के पहले सांसद महावीर त्यागी, 1965 में उत्तरकाशी में एनआईएम स्थापित कराने वाले ठाकुर किशन सिंह परमार , 1962 में ऋषिकेश में आईडीपीएल स्थापित कराने वाले महंत शांति प्रपन्ना शर्मा (बिजल्वाण) को सोशल मीडिया में सीरीज लेख लिख चुका हूं। यह तमाम संस्थान हमारे उत्तराखंड के लिए धरोहर हैं अर्थ का जरिया है। उत्तराखंड से भारत सरकार को करीब 12000 करोड़ रुपए टैक्स जाता है जिसमें अकेले ओएनजीसी 8000 करोड़ से अधिक का टैक्स देता है। यह यहां मुख्यालय होने के कारण संभव है। और उसी अनुपात में भारत सरकार से स्टेट को डेवलपमेंट का पैसा अलॉट होता है। सांसद महावीर त्यागी जी का यह बहुत बड़ा काम था। भारत के संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी के ठाकुर किशन सिंह परमार और महावीर त्यागी 335 सदस्यों में मेंबर थे। लोक कथाएं रामी -बौराणि , नरु-बिजोला , तमाम गाथाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।

हमारे मित्र अमर उजाला के ब्यूरो चीफ राकेश खंडूरी, दैनिक जागरण के वरिष्ठ शोध पत्रकार ]दिनेश कुकरेती और यूट्यूब चैनल बारहमासा के राहुल कोटियाल और टीम, गौरव मिश्रा (पंजाब केसरी), सुरेंद्र डसीला (जीन्यूज) किरण कांत शर्मा( ईटीवी भारत ) को भी इस बेहतरीन अवसर पर सम्मानित करने से मुझे बहुत खुशी हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button