
रविवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री हिमांशु बिजल्वाण ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गजा, पोखरी, चाका, लसेर व रणाकोट आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ओम गोपाल रावत के लिए वोट मांगे। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री का दायित्व मिलने के बाद पहली बार क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हिमांशु बिजल्वाण का कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हिमांशु विजल्वाण ने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है। इसलिए इस बार प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में 5 वर्षों तक कोई भी विकास कार्य नहीं किया है बल्कि केवल मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है। कहा कि विकास के नाम पर भाजपा ने प्रदेश को मुख्यमंत्री बदलने की कार्यशाला बनाया है। जिसका खामियाजा उन्हें इस विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा। उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत को भारी बहुमत से विजय दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सिपाही हूं तथा कांग्रेस के प्रत्याशी ओम गोपाल रावत को जिताने के लिए काम कर रहा हूं। इस अवसर पर कुंवर सिंह चौहान, टंखी सिंह नेगी, राजबीर भंडारी, अनोर बंठवाण, रविन्द्र सजवाण, सुशील कोठारी, बिरेंद्र सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह चौहान, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।