उत्तराखंड

टीएमयू के अरिदिमिया क्रिकेट मुकाबले में फोर्थ ईयर का जलवा

पवेलियन से लेकर इंडोर स्पोर्टस स्टेडियम रहे गुलजार, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के भावी डॉक्टर्स ने 20-20 क्रिकेट, गर्ल्स की बास्केटबाल, फुटबाल, गर्ल्स की थ्रो बाल के संग-संग कैरम, बैडमिंटन बॉलीबाल, पेंटिंग सरीखी प्रतियोगिताओं में दिखाया दम

ख़ास बातें
फोर्थ ईयर के शिव आशीष मलिक रहे प्लेयर ऑफ द मैच
सेकेंड ईयर टीम पर नौ विकेट से फोर्थ ईयर की बड़ी जीत
गेंदबाज आशु पाराशर ने 07 रन देकर 04 विकेट चटकाए
प्रथम वर्ष ने तृतीय वर्ष की टीम को 55 रनों से दी मात
पीजी की टीम ने भी नौ विकेट से एकतरफा दर्ज की जीत
गर्ल्स बास्केटबाल में इंटर्न्स 09-00 से एकतरफा रही विजयी
फोर्थ ईयर ने गर्ल्स बास्केटबाल में 34-04 से हासिल की जीत

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से एनुअल फेस्ट-अरिदिमिया-23 की खेल प्रतियोगिताओं के 20-20 क्रिकेट मैच में सेकेंड ईयर और फोर्थ ईयर के बीच हुए क्रिकेट मुकाबले में फोर्थ ईयर की टीम ने 09 विकेट से सेकेंड ईयर पर बड़ी जीत दर्ज की। क्रिकेट मैदान पर फोर्थ ईयर के बल्लेबाज शिव आशीष मलिक ने 20 बाल में 41 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। शिव ने अपनी पारी में 05 चौके और 03 छक्के भी जड़े। शिव आशीष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फोर्थ ईयर के गेंदबाज आशु पाराशर ने 3.3 ओवर में मात्र 07 रन देकर 04 विकेट चटकाए। सेकेंड ईयर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए 16.3 ओवर में ही 67 रन पर ही आलआउट हो गई। सेकेंड ईयर की ओर से विकेट कीपर बल्लेबाज शिवम राज ने 04 चौके और 01 छक्के की मदद से 32 बाल में सर्वाधिक 29 रन बनाए, जबकि गेंदबाजों में कप्तान फरमान मलिक ही 04 ओवर में 25 रन देकर मात्र 01 विकेट ही चटका सके। इससे पूर्व एमबीबीएस प्रथम वर्ष और पीजी की टीमें अपने-अपने मुकाबलों में विजेता रहीं। क्रिकेट के अलावा गर्ल्स की बास्केट बाल, फुटबाल, गर्ल्स की थ्रो बाल के संग-संग कैरम, बैडमिंटन बॉलीबाल, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं भी हुईं।

एमबीबीएस प्रथम वर्ष और एमबीबीएस तृतीय वर्ष के बीच हुआ। इस मुकाबले में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की टीम ने एमबीबीएस तृतीय वर्ष की टीम को 55 रनों से मात दी। 20-20 ओवर्स के इस मैच में फर्स्ट ईयर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करतेे हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 180 रन बनाए। फर्स्ट ईयर की ओर से बल्लेबाज शान्तनु तोमर ने 04 चौके और 04 छक्के की मदद से 23 बाल में सर्वाधिक 49 रन बनाए।

फर्स्ट ईयर के गेंदबाज अभय प्रताप सिंह ने 04 ओवर में 26 रन देकर 03 विकेट झटके। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थर्ड ईयर की टीम लड़खड़ा गई और मात्र 17.1 ओवर में 125 रनों पर ही आलआउट हो गई। थर्ड ईयर की ओर से बल्लेबाज निखिल अग्रवाल ने एक चौके की मदद से 15 बाल में सर्वाधिक 19 रन बनाए, जबकि कप्तान शशांक सैनी ने 04 ओवर में 26 रन देकर 03 विकेट लिए।

एमबीबीएस सेकेंड ईयर और पीजी के बीच हुए मुकाबले में पीजी की टीम ने 09 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेकेंड ईयर की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 14.5 ओवर में ही 91 रनों पर आलआउट हो गई। सेकेंड ईयर के कप्तान फरमान मलिक ने 27 बाल में 44 रन की
शानदार पारी खेली, जिसमें 07 चौके और 01 छक्का भी लगाया। सेकेंड ईयर के एकमात्र गेंदबाज सर्वेश ही एक विकेट चटका सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए पीजी की टीम ने 7.4 ओवर में ही 01 विकेट खोकर 96 रन बना लिए और मैच में एकतरफा जीत हासिल की। पीजी की ओर से बल्लेबाज रोहित ने 05 चौके की मदद से 18 बाल में सर्वाधिक 28 रन बनाए, जबकि गेंदबाज सुखविंदर ने 04 ओवर में मात्र 11 रन देकर 06 विकेट चटकाए ।

गर्ल्स की बास्केटबाल प्रतियोगिता में इंटर्न्स ने 09-00 से सेकेंड ईयर पर एकतरफा जीत दर्ज की। इंटर्न्स की टीम में अरु जैन, हिमानी, मुस्कान, आस्था, कीर्ति त्रिपाठी, लीजा आदि, जबकि सेकेंड ईयर की टीम में वरोनिका, खुशी, रिया, दिव्या, मधुस्मिता, वंशिका, सृष्टि आदि शामिल रहीं। बास्केटबाल का दूसरे गर्ल्स मुकाबले में फोर्थ ईयर की टीम ने 34-04 से फर्स्ट ईयर की टीम पर एकतरफा जीत हासिल की।

फोर्थ ईयर की टीम में अदिति मिश्रा, वर्षा भाटिया, आरूषी शर्मा, आंशी जैन, ऐश्वर्या जैन, इशिता सिंह, सिद्धि बिंदल, रिद्धि बिंदल, जबकि फर्स्ट ईयर की टीम में अनुष्का, पायल, श्रुति, मुस्कान, युविका, चहक, श्रेया, सलोनी, प्रियांशी आदि शामिल रहीं। फुटबाल का मुकाबला फाइनल ईयर और सेकेंड ईयर के बीच हुआ, इस मुकाबले में फाइनल ईयर की टीम ने सेकेंड ईयर की टीम को 05-00 से कड़ी मात दी। गर्ल्स की थ्रो बाल प्रतियोगिता में फोर्थ ईयर की टीम ने फर्स्ट ईयर की टीम को 21-08 से जबकि थर्ड ईयर की टीम ने सेकेंड ईयर की टीम को 21-19 और 21-07 से हराया। कैरम में फर्स्ट ईयर के मुकाबलों में पराग वार्ष्णेय, यश अग्रवाल, नक्षत्र, विवोन सिंह, ध्रुव गर्ग, आदित्य सिंह, आदित्य कुमार, विवेक, स्वयं आदि विजेता रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button