उत्तरकाशी। नवयुग गायत्री परिवार ब्रह्मखाल मजगाव में गायत्री परिजन प्रेम लाल विजलावण ने अपने भवन में एक कमरे को गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की यज्ञ शाला गांव वालों को संस्कारशाला स्वरोजगार के लिए निशुल्क दे दिया है।
इस गांव में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के लिए एक अलग से नया यज्ञशाला भवन का निर्माण होने तक इसी कमरे में ब्रह्मखाल क्षेत्र की सभी गतिविधियां चलाने के लिए प्रेम लाल बिजलवाण गायत्री परिवार की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर क्षेत्र में घर घर साहित्य स्थापना यज्ञ और छोटे बच्चों को संस्कार देने के लिए इस भवन का उपयोग गायत्री परिवार के कार्य के लिए कर रहे हैं। मजगाव प्रधान प्रदीप ने का है गायत्री परिवार के आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यक्रमों को अपने ग्राम सभा में किया जाएगा।
गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए गायत्री परिवार के सहयोग से काम किया जाएगा। नवरात्रि के पर यहां दीप यज्ञ गायत्री साधना सामूहिक विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना का आयोजन किया । त्री परिवार उत्तरकाशी के पूर्व मुख्य ट्रस्टी अजय प्रकाश बड़ौला के मार्गदर्शन में यहां पर सभी गतिविधियों को संचालित हो रही है व गांव में सद साहित्य भगवान सद ग्रंथ अभियान स्थापित करने के लिए गांव में संपर्क किया जा रहा है इस मे ओमप्रकाश विनोद विनय रमेश पवन अमबिका चन्द्र प्रकाश का सहयोग है इस केन्द्र के खुलने पर हर्ष व्यक्त किया व गायत्री परिवार के उद्देश्य को युवाओं तक पहुंचाने का संकल्प लिया