उत्तराखंडराजनीति

शहीदों के बलिदान से मिली है आजादी – विक्रम सिंह नेगी

सत्यौ,टिहरी गढ़वाल। कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा के सत्यौ से पुजार गांव तक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे स्कूली बच्चों ने भी प्रतिभाग किया ।
               यात्रा में सम्मिलित हुए प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने शहीद नागेंद्र सकलानी राजकीय इंटर कालेज में स्थित शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित की । तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चों ने उत्साहित होकर राष्ट्रभक्ति के गीत एवम भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाए । यात्रा का समापन पुजार गांव में अमर शहीद नागेंद्र सकलानी एवम वृक्ष मानव स्व विश्वेसर दत्त सकलानी के निवास पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को नमन कर किया गया ।
           प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि शहीदों के बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा । यहां की धरती वीर क्रांतिकारियों की धरती रही है जिसने वीर सपूतों को जन्म दिया जिनके बलिदान की वजह से हमें आजादी मिली है।
          उन्होंने कहा कि वृक्ष मानव स्व विश्वेसर दत्त सकलानी जी का जीवन प्रेरणादायक रहा उन्होंने जीवन भर पर्यावरण संरक्षण के प्रति खुद को समर्पित कर दिया   जिसका हमें गर्व है। हमें उनकी विरासत को संवर्धन एवम संरक्षण करने की आवश्यकता है। उन्होंने वृक्ष मानव स्व विश्वेसर दत्त सकलानी के आवास पर पौधारोपण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की ।
          उन्होंने उनियाल गांव में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया है और उनके सपनों का भारत बनाने का कार्य किया है ।
          प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश उनियाल ने जन गीत गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सकलाना के अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी ने पद यात्रा में शामिल हुए समस्त जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश में सांप्रदायिक ताकतें देश को कमजोर कर रही है । जनता से जुड़े मूलभूत मुद्दों से ध्यान भटका कर धर्म जाति का जहर समाज में घोलने की कोशिश की जा रही है जिसका हमें मुंहतोड़ जवाब देना होगा ।
          भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा में विजेंद्र बिष्ट, सोबन सिंह मनवाल, ताज नारायण उनियाल, दयाल सिंह नेगी, बलवंत सिंह नेगी, कुंदन सिंह राणा, विक्रम सिंह पंवार, प्रीतम सिंह पंवार, लक्ष्मी प्रसाद उनियाल, भगवान सिंह पंवार, मोहन सिंह, जगवीर सिंह नकोटी, सूरजपाल मियां, दयाल सिंह नेगी, रेशम दास आदि ने भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button