देहरादून। जिले की सबसे हॅाट सीट मानी जा रही डोइवाला में भाजपा के युवा तुर्क ब्रजभूषण गैरोला ने नामांकन कराया। देर रात तक चले मंथन के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के खास ब्रजभूषण गैरोला को टिकट दिया गया। उनकों टिकट मिलते ही कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। वह पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता रहें हैं और सरकार में विभिन्न दायित्व भी उनके पास रहें हैं।
उत्तराखंड राज्य आंदोलन की अग्रिम पांत में रहने वाले ब्रजभूषण गैरोला पेशे से पत्रकार हैं, वह स्वतंत्रता संग्राम सैनानी एवं पूर्व सांसद परिपूर्णा नन्द पैनूयली के भांजे हैं। टिहरी रियासत में प्रजामंडल की सरकार बनने पर स्वास्थय मंत्री रहे कुशलानन्द गैरोला के वह परिजन हैं। राल्य आंदोलन में गंगौत्री से दिल्ली तक पदयात्रा करने के साथ ही उन्होंने कई बार जैल यात्रांए भी की। गैरोला को टिकट मिलने के बाद सभी वर्गो में खासा उत्साह है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह पूरे तन मन धन से गैरोला के पक्ष में काम करें, गैरोला ऊर्जावान व्यक्ति हैं और वह विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई गंगा बहाएंगे। गैरोला ने कहा कि वह सबका साथ, सबका विकास और सबका विशवास के मंत्र को साकार करेंगे, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से किये जा रहे विकास कार्यों का भी उल्लेख किया कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने डोइवाला के विकास का जो आधार खड़ा किया है उसे सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से वह आगे बढ़ायेंगे।