उत्तराखंडराजनीति

राजनीति में परिवर्तन के लिय मैदान में हूँ: कोठियाल

मेरा मकसद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना है।

उत्तरकाशी। गंगोत्री विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने जामक, डिडसारी, स्याबा और मनरी आदी गांव का भ्रमण किया उन्होंने कहा कि वह राजनीति में ना तोह धन कमाने के लिये आये हैं और ना ही नाम कमाने के लिय। कहा कि पहले देश की सेवा की और अब जनता की सेवा करना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि वह राजनीति में परिवर्तन के लिय मैदान में हैं। आज जबकी राजनैताओं का चरित्र एन-केन-प्रकारेण सत्ता प्रप्त करना हो गया है तब वह विकास के अजेंडे के साथ खड़े हैं। वह कहते हैं कि आखिर कभी इस दल में कभी उस दल में रहकर टिकट पाना ही कुछ लोगों की मंशा हो गई है एसे लोगों के कारण ही राजनीति दूषित हो गई है। सीमा पर देश की रक्षा के लिय गोली खाने वाले और कई शौर्य पदक पाने वाले कर्नल कोठियाल का कहना है कि राजनीति का मकसद समग्र विकास होना चाहिए लोगों को रोजगार देना, बीमारों का इलाज कराना, सड़क, बिजली, पानी की सुविधा मुहैय कराना राजनीति का मकसद होना चाहिए जबकी कई ऐसे नेता हैं जिनका मकसद कैवल ठेकेदारी करना है। उन्होंने कहा की वह राष्ट्रवादी हैं, देश की रक्षा के लिय वह सीमा पर लड़े हैं अब लोगों के चहरों पर मुसकान आये उसके लिय वह चुनाव मैदान में हैं। शहर और गांव का सामूहिक विकास कराना उनका मकसद है। घर-घर जनसंपर्क के दौरान उन्हें बुजुर्गों का आर्शीवाद मिला तो युवाओं ने भी पूरे जोश के साथ उन्हें समर्थन दिया। इस दौरान 200 से अधिक लोगों ने कर्नल अजय कोठियाल के पक्ष में समर्थन व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button