उत्तरकाशी। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत शहीद हमीर सिंह पोखरियाल राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकालखाल, उत्तरकाशी में महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित पोस्टर-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरीश पोखरियाल ने किया. उन्होंने विद्यालय परिवार के इस प्रयास की सराहना की. महात्मा गांधी के जीवन यात्रा की दुर्लभ तस्वीरों का यह संग्रह अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन उत्तरकाशी के सौजन्य से हो पाया, जिसमें संजय सेमवाल, ज़फ़र, भानु और रिया का विशेष सहयोग रहा।
विद्यालय परिवार के अलावा आसपास के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक- शिक्षिका इस आयोजन में शामिल हुए।
अधिकांश बच्चों ने इस तरह की पोस्टर- प्रदर्शनी पहली बार देखी। कक्षा 11 कि सोनम ने बताया कि जो जानकारी हमें पुस्तकों और शिक्षकों से नहीं मिल पाई, वह आज इस प्रदर्शनी से जान पाए। कक्षा 12 की राधिका को गांधी जी की किसी के साथ भेदभाव न करने और अहिंसा से आजादी प्राप्त करने वाली बात अच्छी लगी। कक्षा 6 के कृष्णा ने सत्य और सादगी का पाठ सीखा. राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को *स्वच्छता ही सेवा* याद आया।
साथ ही बच्चों ने इस प्रदर्शनी के माध्यम से गांधी जी के जीवन पर आधारित निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता के लिए काफी सामग्री एकत्र की।
दूसरे सत्र में गांधी जी पर केंद्रित संवाद-चर्चा कार्यक्रम किया गया. इसमें सभी शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए. गांधी जी के व्यक्तित्व पर बलबीर रावत, रमेश बिष्ट, तीरथराज, महेश, पूजा नेगी, गुंजन भट्ट, भानु एवं रिया ने अपने विचार व्यक्त किए।
अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती रामपति ने गांधी जी से प्रेरणा लेते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन शिक्षक सुरक्षा रावत ने किया। श्री रावत ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर आगामी दो दिनों में निबंध, भाषण, चित्रकला एवं खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर बिजेंद्र बिष्ट, आकाश, राजेश एवं अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।