मोदी राज के 9 साल देश हो गया बदहाल: जोत सिंह बिष्ट

आप नेता जोत सिंह बिष्ट ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि जनता ने 2014 में उनके जिन वायदों पर भरोसा करके सत्ता की कुर्सी सौंपी थी प्रधानमंत्री जी ने इन 9 सालों में देश की जनता के उस भरोसे को पूरी तरह से तोड़ने और नकारने का काम करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को बदहाल करने के साथ-साथ देश की जनता को निराश किया है।
मोदी जी ने कहा था कि काला धन वापस लाकर सबके खाते में 15 लाख डालेंगे। काला धन तो वापस लाने के बजाय विदेशी बैंकों में बढ़कर के 3 गुना हो गया और हर खाते में 15 लाख का वायदा ना कभी पूरा हुआ ना पूरा होगा। 15 लाख जुमला बनकर रह गया। नोटबंदी से गरीब की जेब पर डाका डालकर के अडानी जैसे सेठों को भारी अमीर बनाने में मोदी जी ने पूरी पर मदद की।
अच्छे दिनों का वायदा करने वाले मोदी राज में लोगों के दुर्दिन आ गए हैं। सबका साथ सबका विकास का नारा देकर जनता के बजाय भाजपा और अपना विकास जरूर किया।
ना खाऊंगा ना खाने दूंगा का नारा देकर लाल किला, रेल, गेल , सेल, एयरपोर्ट, बंदरगाह, कोयला खदानें, बिजली संयंत्र, सीमेंट फैक्ट्री जैसी अनेक संपत्तियों को कौड़ियों के दाम अडानी को बेच दिया।
देश की ऐसी चौकीदारी करी कि रिजर्व बैंक का रिजर्व और विदेशी मुद्रा भंडार घटकर के न्यूनतम स्तर पर आ गया है। देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाने का वायदा करने वाले मोदी जी ने अब तक एक भी स्मार्ट सिटी नहीं बनवा पाए लेकिन स्मार्ट सिटी के नाम पर 650 करोड़ खर्च करके उत्तराखंड का देहरादून जो सबसे खूबसूरत शहर था उसको बर्बाद करने का काम कर दिया।
बेटी बचाओ का नारा देकर देश की बेटियों की अस्मिता से उनकी पार्टी के लोगों ने खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वाले लोगो के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए मोदी जी और उनकी पार्टी की सरकार ने उनको बचाने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी।
रुपए की गिरावट आज रिकॉर्ड स्तर पर है। महंगाई ने गरीब का जीना दूभर कर दिया है। पाकिस्तान से एक के बदले 10 सर लाने का वायदा करने के बाद मोदी जी अपने आप बिरयानी खाने नवाज शरीफ के घर पर चले गए और आई एसआई जिसने भारत की धरती पर कभी पैर नहीं रख पाया था उनको जांच के नाम पर पठानकोट बुलाने का काम मोदी जी ने किया। चीन को आंख दिखाने का वायदा करने वाले मोदी जी के राज में चीन ने भारत की सीमा पर बड़ा अतिक्रमण कर लिया है।
अभी ऑस्ट्रेलिया जाकर के मोदी जी ने वहां पर एक इवेंट करने के बाद आस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत के 6 राज्यों के विद्यार्थियों का आस्ट्रेलिया आकर पढ़ाई करने पर बैन लगा दिया। यह मोदी जी की एक उपलब्धि कही जा सकती है। मोदी जी की सबसे बड़ी उपलब्धि है विपक्षी पार्टी के नेताओं की खरीद फरोख्त करके विपक्ष की सरकारों को गिरा कर अपनी सरकार बनाना। अगर कोई खरीद फरोख्त में न फंसे तो लोकतन्त्र को ताक पर रखकर उसके ऊपर ईडी और सीबीआई छोड़ करके डरा करके धमका कर के जेल में डालना, ऐसा करके लोकतंत्र की हत्या करना। कहा जा सकता है कि मोदी राज के 9 साल देश हो गया बदहाल।