
जूनियर हाई स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य रमा डोभाल को नक्षत्र वाटिका लाइफ लाइन फाउंडेशन के सहयोग से नेशनल इंस्पिरेशन अवार्ड से मथुरा मेँ नवाजा गया रमा डोभाल विगत कई वर्षों से अनाथ बच्चों विधवा एवं गरीब लोगों की सहायता समय-समय पर उनकी अति आवश्यक वस्तुओं हेतु करती आ रही है एवं कतिपय छात्र रमा डोभाल जी द्वारा अनुग्रहित किए हुए हैं जिनकी वह बार-बार मदद करती होती हैं इसके अलावा रमा डोभाल जी द्वारा कोबिड काल के दौरान 25000 मास्क बनाकर निशुल्क बांटे गए जिस हेतु रमा डोभाल को पूर्व में मास्क लेडी ऑफ द ईयर अवार्ड मिल चुका है एवं इससे पूर्व भी रमा डोभाल कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों द्वारा सम्मानित की गई है| श्रीमती रामा डोभाल जिन्होंने अपने पति को शादी होने के 4 माह बाद खो दिया था एवं तब से निर्धन अनाथ गरीब, विधवा महिलाओं के सहयोग हेतु प्रयासरत है आपके द्वारा कई पढ़ाई एवं सहयोग के बच्चे आज राष्ट्र की सेवा विभिन्न माध्यमों से कर रहे हैं सौम्य काशी रोटरी क्लब उत्तरकाशी की सक्रिय सदस्या होने के नाते बहुत उल्लास है व अध्यक्ष शैलेन्द्र नौटियाल , सचिव डॉ महेंद्र पाल परमार एवं चार धाम के अध्यक्ष अजय पूरी ने रमा डोभाल को बधाई दी |
आदरणीय रमा डोभाल उत्तरकाशी के विभिन्न संगठनों से जुड़ी हुई हैं व अपनी सेवाएं देती आ रही है रमा डोभाल सौम्य काशी रोटरी क्लब की सक्रिय सदस्य हैं इसके अलावा रमा डोभाल अतुल्य उत्तरकाशी, सनातन धर्म, वीरांगना समूह एवं ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्व विध्यालय में भी अपना योगदान करती आ रही हैं, उत्तरकाशी के सभी संगठनों द्वारा रमा डोभाल को बधाई दी गई व प्रसंसा व्यक्त की गयी |