उत्तराखंड

गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने पत्रकारों को सम्बोधित किया

गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण द्वारा आज जिला मुख्यालय के PWD गेस्ट हाउस मे प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को सम्बोधित किया गया।
उन्होंने प्रेस को सम्बोधित कर कहा कि –

– वर्षाकाल मे आपदा सीजन व प्रदेश मे जारी कावड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस की श्री केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा केवल अपनी प्रतिष्ठा बचाने की राजनैतिक यात्रा है।

– जो भगवान शिव सर्व शक्तिमान है, जिनके सामने हर फरियादी अपनी फरियाद लेकर जाते है उनकी प्रतिष्ठा बचाने की मुहीम केवल राजनीति से प्रेरित है।

– उत्तराखंड कांग्रेस अंदरूनी गुटबाजी मे इस तरह घिरी है कि लगता नही अगले 10-20 सालों तक इनका नेतृत्व पार्टी को सत्ता तक पहुंचा पायेगा।

– एक और जहाँ उत्तराखंड कांग्रेस राजनैतिक यात्रा निकालकर बयानबाजी तक सीमित है वहीं उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी लागातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर लोगों के बीच पहुंच रहे है, बात बुढ़ाकेदार क्षेत्र की करें तो मुख्यमंत्री ने वहां स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर आपदा राहत व बचाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

– अभी हाल ही मे उत्तराखंड कैबिनेट द्वारा ऐतिहासिक बिल पारित किया गया, जिसमे चारधामों के नाम व प्रदेश के किसी भी मंदिर के नाम का किसी भी ट्रस्ट या अन्य जगहों पर इस्तेमाल नही करेगा। इससे हमारी धार्मिक अस्थाओं के प्रतीक, मठ मंदिर भी शामिल है।

– हमारे जनपद मे श्री गंगोत्री धाम व यमनोत्री धाम मे पिछले दिनों भारी जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी, माननीय मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी से वार्ता कर सुरक्षा उपायों पर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिये, जिलाधिकारी द्वारा भी धामों मे हुए नुकसान का तत्काल जायजा लिया गया व सम्बन्धित विभागों द्वारा तत्कालिक सुरक्षा कार्य प्रारम्भ भी कर लिए गये।
– उत्तराखंड मे स्थित चारधामों के प्रति मोदी जी का विशेष लगाव है, १२ ज्योतिर्लिंगों मे से एक ११वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के अनन्य भक्त नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे आने वाले समय उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

-इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार चारधाम यात्रा को सुचारु रखने के लिये प्रतिबद्ध है गंगोत्री धाम मे टनल पार्किंग, यमनोत्री धाम मे रोपवे, नीलंग वैली को लद्दाख की तर्ज पर विकसित करना, बद्री केदार मे मास्टर प्लान द्वारा कायाकल्प योजना लागू करना, आल वैदर रोड निर्माण आदि अनेक विकास परक कार्यों पर कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री नागेंद्र चौहान, महावीर नेगी, पूर्व प्रधान अनिल रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत राजकेंद्र थनवान, बिक्रम राणा, विनोद नेगी, सुदेश रावत, हितेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button