उत्तराखंडराजनीति

गंगोत्री विस क्षेत्र: घर-घर फहराये कांग्रेस के ध्वज

कांग्रेस कादावा: भाजपा की नीतियों के खिलाफ दिखे युवा और बुर्तुग भी

उत्तरकाशी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवम उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के दिशा निर्देशन में *गांव गांव कांग्रेस* कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी उ के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता गंगोत्री विधान सभा के विभिन्न गांओं में जनता के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जन जागरण , पार्टी की नीतियों के बारे में चर्चा की गई एवम वहीं रात्रि विश्राम भ किया। केंद्रीय कार्यालय से प्राप्त किट जिसमें गांव गांव में कांग्रेस के ध्वज भवनों पर लगाये गए और गांव के बुजुर्ग महिला एवम पुरूषों को शाल भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

इसी क्रम में आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवम शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दिनेश गौड़ निशमोर गांव पहुंचे। जहां उनहोने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के प्रतिनिधि के तौर पर निशमोर में प्रारम्भ हो रहे *श्री जगन्नाथ क्रिकेट टूर्नामेंट* का उद्घघाटन किया और युवाओं के बीच जा कर खेलों के प्रति उनका उत्साह वर्धन किया। युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुरी लत से दूर रहने और अपने शरीर को फिट रखने की नसीहत दी। इसके बाद ग्राम निशमोर में ग्रामवासियों के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों और भाजपा सरकार के पिछले कार्यकाल की विफलताओं, महंगाई, बेरोजगारी और ठप्प पड़े बिकास कार्यों की चर्चा की।

गांव में पार्टी के बूथ लेवल के कार्यकर्त्ताओं के साथ मिलकर पार्टी के झंडे मकानों पर लगाये गए।रात्रि विश्राम उपरिकोट गांव में किया। अगले दिन भी उपरिकोट गांव के कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक की और पूरे गांव में भ्रमण कर ग्रामवासियों से जनसंपर्क किया। *गांव गांव कांग्रेस* उक्त कार्यक्रम में जनता से जो अपार स्नेह और समर्थन पूर्व विधायक गंगोत्री विजयपाल सजवाण को मिल रहा है और भाजपा के पिछले कार्यकाल की विफलता से विशेषकर युवा वर्ग बहुत खिन्न है उन्होंने अपना पूरा समर्थन श्री विजयपाल सजवाण जी को देने की बात कही है।

 

\उनके साथ जिला प्रवक्ता भूपेश कुड़ियाल, पट्टी अध्यक्ष बरसाली जयवर्धन बिष्ट, निसमोर के गोविंद सिंह चौहान, सुखदीप सिंह, सूरज राणा,हरीश महर, बिपिन राणा, सूरज राणा,आदर्श राणा,विवेक चौहान, उपरिकोट के श्री छात्र सिंह चौहान, श्री भूपेंद्र चौहान, जितेंद्र, पूर्व प्रधान, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button