
कल दिलीप सिंह रावत एवं कैलाश कोठारी की सक्रियत ड्यूटी के बाद आज बैशाखी के दिन दिनांक 14 अप्रैल 2022 कोविवेकानंद पन्त के द्वारा सहकार भारती की ओर से की जा रही खेती में जमी भिण्डी एवं फ्रासबीन के पौधों की निराई-गुड़ाई के लिए कृषि कारृय में निपुण 4 कृषि श्रमिकों को सुबह 08:00 बजे से ही काम पर लगाया गया। लगभग सुबह 09:15 बजे नत्थी सिंह राणा निराई-गुड़ाई के कार्य की देखरेख के लिए पहुंच गये। यद्यपि खेती के काम का इन श्रमिकों को जानकारी होगी लेकिन राणा जी को चिन्ता थी कि कहीं निराई-गुड़ाई के कार्य में लगादे गये श्रमिक एक तरफ से निराई-गुड़ाई करते समय उनके पैरों से भिण्डी या फ्रासबीन के पौधे दबने से फसल बर्बाद न हो जाए। पन्त जी की खेती के काम में रुचि एवं निवास स्थान नजदीक होने से समय-समय पर देखभाल करते रहे हैं। वाह क्या बात है, सम्मानित श्री राणा जी ! और श्री पन्त जी ! आप लोगों के जज्बे को नमन।