उत्तराखंडयूथ

पुलिस भर्ती में आवेदन का एक और मौका दिया

विधानसभा चुनाव के कारण कई अभ्यर्थि नहीं बना पाये थे जरूरी प्रमाण पत्र

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने कुल 1,742 पदों पर आवेदन का एक और मौका दिया है। चयन आयोग ने पुलिस विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। ऐसे में अबतक किसी कारणवश आवेदन ना करने वाले युवाओं के लिए राहत की खबर है। उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग का कहना है कि कई ऐसे अभ्यर्थियों ने अवगत कराया कि, प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के चलते कार्मिकों की व्यवस्था के कारण उन्हें प्रमाण पत्रों को बनाने में कठिनाई हो रही है। जिसकी वजह से वह आवेदन नहीं कर पा रहे है, इसलिए आयोग ने आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। इनमें पुलिस आरक्षी, PAC, फायरमैन के 1521 पद शामिल हैं। जबकि, उप निरीक्षक, पुलिस गुल्मनायक, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 221 पद शामिल हैं। UKSSSC द्वारा अब इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 3 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी भी आवदेन करना चाहते हैं, वह आयोग को अपना आवेदन 3 मार्च आवेदन भेजकर भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button