प्रतापनगर। गाजणा के चूलीकेत मे चल रहे जाख देवता आपन किक्रेट टूर्नामेंट के पहले मैच घंडियालगांव विजेता एंव कुडियालगांव उपविजेता रहा।
चूलीखेत मे आयोजित किक्रेट टीर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला मैच घंडियालगांव एवं कुडियालगांव के बीच खेला गया। कुडिलगांव ने टास जीतकर पहली बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 आवर मे 59 रन बनाये जबकि जबाबी पारी मे उतरी घंडियालगांव की टीम ने अंतिम 10 वें ओवर की तीसरी गेंद मे 59 रनों का लक्ष्य हासिल कर मैच जीता ।
इससे पहले दूसरे दिन शुरू किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ चिन्हित राज्य आंदाेलनकारी समिति के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा0 बिजेंद्र पाखरियाल ने किया। पाखरियाल ने कहा कि खेल चीवन को स्वस्थ, मस्त एंव चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिए बहुत जरूरी हैद्ध इस अवसर पर टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष नरेश सिह रावत, प्रधान चतर दास, अवतार सिह पंचमबिष्ट, मुकेश रावत, मनाेज रावत, मदन पाेखरियाल, आदि माैजूद थे।