थत्यूड ।आज न्यू टिहरी डाइट में राष्ट्रीय जनसंख्या कार्यक्रम _2022 में जौनपुर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व रा0इ0का0 थात्यूड के छात्रो ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण, रोल
प्ले प्रतियोगिता में मादक पदार्थ के सेवन, निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। मार्ग दर्शक शिक्षक श्री मदन मोहन सेमवाल सहायक अध्यापक_वाणिज्य, के कुशाल नर्देशन में जौनपुर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया। निबन्ध में तृतीय स्थान,कु0 शीतल कुनियाल, रोल प्ले में द्वितीय स्थान , लोक नृत्य में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है जनपद टिहरी से 09 ब्लॉक ने प्रतिभाग किया था। जिसने लगभग 100 से अधिक ने इन कर कर्म में प्रतिभाग किया है। थात्यूड से आरुषि, सोनम, मनीषा, अजली, शीतल,आज़ाद, ने प्रतिभाग किया है।