उत्तराखंडराजनीति

धूमधाम से मना उत्तराखंड स्थापना दिवस, इंद्रमणि बडोनी को किया नमन

 उत्तरकाशी। उत्तराखंड राज्य का २३वा स्थापना दिवस समारोह उत्तरकाशी जिले में आज पूरी भव्यता के साथ मनाया गया।आज सुबह ११बजे उत्तराखंड राज्य के नायक स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात वृक्षारोपण किया गया।विधायक गंगोत्री श्री सुरेश चौहान जी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को प्रसस्ति पत्र ,बैज तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस क्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए,सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में खुशहाल उत्तराखंड राज्य की झलक दिखाई दी।अनेक वक्ताओं ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहादत देने वाले क्रांतिकारी वीरों को याद करते हुए कहा कि हम सब लोग उनके सपनों  को साकार कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है उत्तराखंड राज्य  देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा हमे पूरा विश्वास है।भाजपा संगठन की ओर से नगर मंडल तथा भागीरथी मंडल के सभी कार्यकर्ता इसी कार्यक्रम में शामिल हुए।भटवाड़ी, डुंडा,चिन्यालीसौड़,बड़कोट, नौगाँव, सांकरी,मोरी ,बरनीगाड़,सहित जिले के सभी मंडलों में राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया।माननीय विधायक गंगोत्री श्री सुरेश चौहान जी ने अपने संबोधन में कहा कि अलग पर्वतीय उत्तराखंड राज्य के निर्माण में माताओं,बहनों,वरिष्ठजनों तथा छात्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,हम सब उन्हे नमन और प्रणाम करते है। जहां एक और अलग नवोदित राज्य के विकास की चुनौती है वही राज्य की अमूल्य धरोहर युवाओं को सही दिशा में आगे बढाने का भी दायित्व हम पर है।विकास के साथ साथ समाज में कुछ अप्रिय भी घटने लगा है,इस ओर भी समाज के जागरूक लोगों का ध्यान होना चाहिए।उन्होंने कहा सम्मान कुछ चिन्हित लोगों तक ही पहुंच पाया है जबकि अलग राज्य के निर्माण में पूरी जनता का योगदान रहा है।इस अवसर पर श्री रमेश सेमवाल,श्री सूरतराम नौटियाल,श्री रमेश चौहान जिला अध्यक्ष भाजपा,श्रीमती सुधा गुप्ता,श्री मुरारी लाल भट्ट,प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्री अजय कोठियाल एवम जिला अधिकारी श्री अभिषेक रुहेला जी ने भी विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में अनेक अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button