उत्तरकाशी। आर सी यू पीजी कालेज के स्वर्ण जयती वर्ष और पूर्व छात्र मिलन समारोह को लेकर तैयारिया जोरो पर है । इसके विभिन्न समितियो को जिम्मेदारिया सौंपी गयी है माना जा रहा है कि यह कार्यक्रम अभूतपूर्व होगा। कालेज के 50 वर्षो के इतिहास में यह कार्यक्रम अभूतपूर्व होगा । रा च उनियाल रा स्ना महाविद्यालय उत्तरकाशी के पूर्व छात्रों (एलोमुनाय) व महाविद्यालय के प्राध्यापकों की बैठक का आयोजन प्राचार्य प्रो गैरोला की अध्यक्षता में किया गया । बैठक में आयोजन से संबंधित विभिन्न समितियों के अब तक के कामों की समीक्षा के साथ कालेज द्वारा गठित समितियों का पूर्व छात्रों से भी आपस में परिचय हुआ। एलुमुनाई के सचिव डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार ने विस्तार से कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। अध्यक्ष वचन सिंह राणा जी ने सारी कमेटियों को मिलजुल कर इस ऐतिहासिक सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वाहन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो मधु नौटियाल ने सुझाव दिया कि एलुमुनाई व वर्तमान छात्रों के बीच संवाद दोनों परिसर (पुरी खेत, व विश्वनाथ मंदिर के पास)में किया जाय। धर्मेंद्र बत्रा जी ने सुझाव दिया कि सांस्कृतिक यात्रा में सभी एलुमुनाई विशेष परिधान में रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झांकी को भव्य बनाने के लिए उत्तरकाशी के प्रसिद्ध रंगकर्मी दिनेश भट्ट जी को जिम्मेदारी दी गयी। बैठक में राष्ट्रीय समाचार पत्रों के वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल थे।
अध्यक्ष वचन सिंह राणा जी तथा सचिव डॉ परमार ने पत्रकारों को पूर्व छात्र सम्मेलन के कार्यक्रमों की विधिवत जानकारी दी। पत्रकारों ने भी सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए अपने सुझाव रखे। सभा के अंत में प्राचार्य ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन मन धन से जुटने का आह्वान किया। इस हेतु महाविद्यालय भी पूर्ण सहयोग करेगा। सभी को कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभ कामनाएं दी। गोष्ठी की समाप्ति के बाद सभी ने महाविद्यालय के प्रशासनिक प्रांगण में लोकेंद्र विष्ट प्रदेश संयोजक गंगा विचार मंच के द्वारा लाए रुद्राक्ष के वृक्षों का रोपण किया गया।