खेल

गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट: सहगल क्लब की लाइफ केयर व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की बिहार इलेवन पर आसान जीत

देहरादून : शुक्रवार को केंट विधायक सविता कपूर ने 39वीं आल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया। प्रारंम्भिक मुकाबलों में सहगल क्रिकेट क्लब ने लाइफ केयर पर 7 विकेट व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बिहार इलेवन पर 8 विकेट से आसान जीत हासिल की।

सहगल क्रिकेट क्लब बनाम लाइफ केयर लखनऊ-

सहगल क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर लाइफ  केयर लखनऊ को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। लाइफ केयर लखनऊ ने निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का स्कोर बनाया। एकांश डोभाल ने 47 गेंदों पर 9 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 78 व फैज अहमद ने 48 रनों की पारी खेली। विनीत शर्मा ने 48 रन देकर 2 व योगेंद्र डोला ने 60 रन देकर 2 विकेट लिए। 257 रनों का लक्ष्य सहगल क्रिकेट क्लब ने 30.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल के लिया। मोहित अलाहवत ने नाबाद 73, शुभम रोहिल्ला ने 61 व अनमोल शर्मा ने 54 रनों की पारी खेली। रोहित डंगवाल व वैभव आरोड़ा ने 1-1 विकेट लिया। मोहित अलाहवत को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच आंका गया।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन बनाम बिहार इलेवन

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बिहार इलेवन को टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया । बिहार इलेवन की पूरी टीम उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के गेंदबाजों के सामने 16.2 ओवर में 80 रनों पर ढेर हो गई। पीयुष कुमार सिंह ने 28 व सचिन कुमार ने 22 रनों की पारी खेली। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए आकिब खान ने सौरभ कुमार ने 14 रन देकर 4 व शिवम शर्मा ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए। 80 रनों का लक्ष्य  उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मात्र 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। प्रियम गर्ग ने नाबाद 26 व शोएब सिद्दीकी ने 24 रनों की पारी खेली। सचिन कुमार व दिव्यांशु यादव ने 1-1 विकेट लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button