![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2022/08/a4ae1139-c6a0-4240-8226-4743f403e027-780x470.jpg)
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में राजकीय महाविद्यालय खाड़ी एवं राजकीय इंटर कॉलेज जाजल के संयुक्त तत्वाधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत एक जन जागरूकता तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री प्रोफेसर एके सिंह एवं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री पी के त्रिवेदी जी के द्वारा किया गया जिसमें एनसीसी बैंड एवं समस्त अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया रैली महाविद्यालय खाड़ी से प्रारंभ होकर जाजल खाड़ी बाजार से होते हुए खाड़ी पुलिस चौकी तक गई ,रैली में राजकीय महाविद्यालय खाड़ी तथा आदर्श अटल इंटर कॉलेज जाजल के लगभग 100 छात्र-छात्राएं तथा समस्त महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे रैली के दौरान छात्रों द्वारा देशभक्ति के नारे लगाए गए प्राचार्य एवं शिक्षकों में आजादी के 75 में वर्षगांठ के अवसर अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को अपने घर परिवार एवं क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का अनुरोध करते हुए एक राष्ट्र मजबूत राष्ट्र का संकल्प दिलाया इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों में डॉक्टर निरंजना शर्मा डॉक्टर सीमा पांडे श्रीमती मीना श्री देशराज सिंह श्री बलवंत सिंह डॉ अनुराधा डॉक्टरप्रियंका डॉ आरती एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में आशीष दीपक हितेश पंकज एवं इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षक गणों ने भी भाग लिया