टिहरी। मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ टिहरी गढ़वाल में छात्र संघ निर्वाचन के घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र संघ के पदों पर छात्रों ने प्राचार्य डाॅ पंकज कुमार, चुनाव प्रभारी डाॅ राजेश सिंह, सह प्रभारी डाॅ उर्वशी पंवार डाॅ संगीता सिदोला के निर्देशन मे नामांकन किया। नामांकन अधिकारी डाॅ संगीता कैन्तुरा के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए आशीष रावत बी ए दितीय वर्ष, व उपाध्यक्ष पद मनीषा पोखरियाल बी एस सी दितीय वर्ष, डाॅ संदीप कश्यप के समक्ष विश्वविधालय प्रतिनिधि मे सूरज सिंह रावत कोषाअध्यक्ष के लिए राहुल सजवाण,डाॅ अंचला नोटियाल के समक्ष सचिव पद के आरती बी ए प्रथम वर्ष व सह सचिव पद कोशल रावत बी ए द्वितीय वर्ष के लिए ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया।
अनुशासक् मंडल के रूप मे डाॅ पंकज पांडेय, डाॅ अखिल गुप्ता, डाॅ रवि चंद्रा डाॅ नीलम, डाॅ नीलांजना राजपूत, डाॅ बिट्टू सिंह, डाॅ उमा, डाॅ संगीता खड़वाल,ने अपना सहयोग दिया और इस प्रकार महाविद्यालय मे सभी पदों पर एक एक प्रत्याशी होने के कारण निर्विरोध चुनाव संपन्न होने की प्रबल संभावना बन गयी है जो की महाविद्यालय और छात्रों के विकास के लिए अत्यंत सराहनीय पहल है। सभी छात्रों के इस प्रयास की महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज कुमार ने सराहना की और छात्रों, पुलिस प्रशासन और महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।