चकराता। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में अध्यापकविहीन विषयों के विद्यार्थियों को उत्तराखंड टेली एजुकेशन नेटवर्क-एडुसेट द्वारा उपलब्ध कराये गये वीडियो लेक्चर से पठन-पाठन की व्यवस्था की गई है। प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने बताया कि वार्षिक स्थानांतरण के समय से महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और हिंदी विषयों के प्राध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं। चार माह तक प्राचार्य द्वारा स्वयं राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र विषय को पढ़ाने का कार्य किया गया।
एडुसेट प्रभारी डा.चमन कुमार से अध्यापकविहीन विषयों के पाठ्यक्रमानुसार वीडियो लेक्चर उपलब्ध कराने का आग्रह प्राचार्य द्वारा किया गया। अब इन विषयों के वीडियो लेक्चर उपलब्ध हो गये हैं जो स्मार्ट क्लास और व्हाटसेप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दिये गये हैं। छात्र संघ और सभी विद्यार्थियों सहित अभिभावकों ने महाविद्यालय प्रशासन के इस प्रयास पर खुशी जतायी।