
देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र के सीनियर सीटीजनों के साथ आज आधयात्मिक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक का आयोजन गुलशन जी दारा किया गया ।बैठक के दौरान आध्यात्मिक क्षेत्र में काम करने वाले विभिन्न सीनियर सीटीजनों ने अपने अनुभव और जानकारी एक दुसरे को दी।जिसमें बताया गया कि जीवन में सांसारिक सुखों से बढकर आध्यात्मिक क्षेत्र में भी हमे काम करने कि आवश्यकता है। हमारे पास ऐसे हजारों लोग है जो दुसरो की मदद करना चाहते है।
सबसे पहले हम लोंगो को अपना नजरिया बदलने की आवश्यकता है हमें दुसरो पर निर्भर नहीं रहना चाहिए जितना हो सके अपने काम को खुद करने की आवश्यकता है। जब हम सीनियर सीटीजन कहलाते है तो हमारे उपर अनुभव को ज्ञान का बोध होने लगता है हमें बच्चो के साथ उतना ही इटरफेयर करने की आवश्यकता हो जाती है जितना होना चाहिए। बैठक के दौरान एच सी जैन, आर आर अग्रवाल, मनीष सहगल, एम एल सतीजा, एस सी डंगवाल, भरत शर्मा, सी एस बंसल, ए एस बिष्ट, जे एल पयाध, डी एस कन्याल, पी के वर्मा, अर्जुन कोहली , योगेन्द्र और गजेंनद्र जी , सी एम भल्ला, सी के रसतोगी, सरिता कुड़ियाल, सतोष थापा, सार्थक कुड़ियाल और लविका वर्मा आदि उपस्थित थे।