लंबगांव। फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव में आयाेजित तीन दिवसीय क्रीडा एंव वार्षिक समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमाें साथ संपन्न हाे गया है समापन के अवसर पर छाञ छाञाआें द्वारा विभिन्न् प्रकार की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी महाविद्यालय परिसर मे संपन्न हुई विभिन्न् प्रकार की क्रीड़ा प्रतियाेगिताआें मे बालक वर्ग से राेबिन रावत एंव बालिका वर्ग से जशाेदा चैंपियन रही प्रतियाेगिता के समूह नृत्य मे अंजलि रांगड ,किरन माेनिका ,जसाेदा शाैकीना ,राजुली प्रथम रहे जबकि कविता पाठ मे माेनिका प्रथम, एकल गान मे राेबिन एंव एकल नृत्य करिश्मा प्रथम रही कार्यक्रम समापन की मुख्य अतिथि पीटीए अध्यक्ष विक्रा देवी एंव प्राचार्य डा0 वेदप्रकाश ने विजेता प्रतिभागियाें काे पुरूषकृत किया प्राचार्य डॉ वेद प्रकाश ने कहा खेल, साहित्य,एंव संगीत कलाएं मिलकर हमें बेहतर मनुष्य बनाती हैं।
इस अवसर सांस्कृतिक समारोह की संयोजिका प्रियंका डिमरी ,डा0 मयंक डा0 एस के पांडे, डॉ0 विपिन कुमार शर्मा, श्री धनेश उनियाल, डॉ0 शुभम उनियाल, डॉ विजय राणा, डॉक्टर तरुण, श्री आर एल शाह, डॉक्टर अब्दुल बहाव, श्रीमती मयनी चौधरी, श्रीमती अनुजा रावत,डॉक्टर मनवीर कंडारी, श्री बलबीर चौहान, डॉ भरत राणा एवं अनुकृति बडौला, मुकेश चंद रमोला प्रदीप रावत श्री लोकेंद्र पंवार, मकान लिंगवाल ,सोबन सिंह राणा, गोवर्धन पटेल आदि माैजूद थे।