
जिलाध्याक्ष सत्येन्द्र राणा ने नई कार्यकरणी का किया गठन, चिकित्सा प्रकाेष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 चण्डी प्रसाद भट्ट ने दी नई कार्यकरणी काे बधाई, जिला महामन्त्री बने नागेन्द्र चाैहान ने जिला नेतृत्व का अभार जताया कहा कि संगठन के लिए सभी कार्यकर्ताओं के साथ मजबूती से कार्य करेगें ।