अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के सल्ट तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पनुवाद्योखन की समस्याओं के समाधान करने की मांग को लेकर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ,ग्रामीणों ने आयुक्त कुमाऊं मंडल को संबोधित ज्ञापन एडीशनल कमिश्नर जीवन सिह नगन्याल को दिया।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने पनुवाद्योखन सल्ट अल्मोडा गांव की समस्याओं की ओर आकृष्ट कराते हुए आपसे उनका समाधान करने का निवेदन किया है। ज्ञापन में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत मालूखान से विशमोली 17 किलोमीटर सड़क ग्रामीणों को उनकी भूमि का मुआवजा देने, सड़क का डामरीकरण करने, गुजराकोट पेयजल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है क्योंकि हर घर नल -हर घर जल योजना यहां पर लागू नहीं की जा रही है।गांव स्थित पंचायत घर का जीर्णोद्धार करने,किसान सम्मान राशि से वंचित लोगों को किसान सम्मान राशि दिलाने गांव के अधिकांश लोग आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर होने के बावजूद बीपीएल राशन कार्ड से वंचित है उन्हें बीपीएल कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। ज्ञापन भुवन चंद्र, पृथ्वीपाल, नंदकिशोर, दिलीप कुमार ,महेश चंद्र गंगा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।