नई टिहरी :-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने रविवार को विकास भवन सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ हेतु नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक ली। अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग एनपी सिंह के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही माह जनवरी का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य कोषाधिकारी को दिए हैं। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्यो में लगे अधिकारी/कर्मचारी अवकाश से वापस ड्यूटी पर लौट रहे है उनको जनपद के किसी भी राजकीय चिकित्सालय की कोविड संबंधी आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य रूप से देनी होगी। स्पष्ट किया कि आरटीपीसीआर रिपोर्ट केवल जनपद टिहरी के राजकीय चिकित्सालयों की ही मान्य होगी ताकि निर्वाचन सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। इसके अलावा उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद के समस्त 951 पोलिंग बूथों के लिए कोविड-19 जागरूकता संबंधी पोस्टर तैयार करने के साथ-साथ प्रत्येक पोलिंग बूथ पर हेल्थ स्क्रीनिंग हेतु एक स्वास्थ्य कर्मी के तौर पर आशा/एएनएम की तैनाती का रोडमेड तैयार करने को कहा है।
जिलाधिकारी ने बैठक में नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया एवं प्रशिक्षण इत्यादि आयोजित समस्त कार्यक्रमों में कोविड आपदा के दृष्टिगत जारी एसओपी के अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि, दिए गए दिशा-निर्देशों का गम्भीरता से पालन करते हुए, सक्रियता से कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जनपद अन्तर्गत एफ0एस0टी0 एवं वी0एस0टी0 व लेखा टीम को सक्रिय करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए, जबकि आर0ओ0,ए0आर0ओ0 एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के अपने-अपने समस्त क्षेत्रों के सरकारी कार्यालय, भवन परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों में लगाये गए राजनैतिक प्रकरणों के प्रचार सामाग्री बैनर, होर्डिंग, वाल पेंटिंग, पोस्टर इत्यादि को 24 घंटे के भीतर हटवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निर्देशित किया कि इसी तरह निजी संपत्ति पर बिना अनुमति के लागाए गए पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि 48 घंटे के भीतर राजनीतिक प्रचार सामाग्री हटवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़ी निर्देश दिए गए कि कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुमति के बिना कार्मिकों को अवकाश एवं मुख्यालय से बाहर न रहने की हिदायत दी। कहा कि निर्देशों के अनुपालन न करने वालों के विरूद्ध निर्वाचन आयोग की नियमावली के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि कोविड संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु मास्क एवं सैनिटाइज का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे। सामाजिक दूरी का पालन भी करेंगे। इसके उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से निर्वाचन के तहत की जा रही कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डॉ संजय जैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, डीएस्टियो निर्मल शाह, एचओडी टिहरी हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज रमना त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, सहायक समाज कल्याण अधिकारी निकिता तडियाल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।