उत्तराखंडराजनीति

परिवर्तन के लिए परिवर्तन पार्टी को करें मजबूत।

वोट के साथ ही आर्थिक सहयोग कर लाऐं बदलाव की बयार।

अल्मोड़। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उत्तराखंड में चिपको, वन बचाओ, नशा नहीं रोज़गार दो, नानीसार जैसे आंदोलनों की संघर्षशील विरासत के साथ आगामी 14 फरवरी को उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है। इसके लिये तमाम संघर्षशील ताकतों से एकजुटता की अपील की है। पार्टी ने उत्तराखंड में परिवर्तन के लिए उपपा को आर्थीक सहयोग देना का भी आह्वन किया है।

p c tiwari

उत्तराखंड परिवर्तन के केन्द्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा की उत्तराखंड में सामाजिक, राजनीतिक, व्यवस्था परिवर्तन एवं यहां के प्राकृतिक संसाधनों, ज़मीनों की निर्मम लूट करने वाली काली ताकतों के खिलाफ चले जनांदोलनों में आप लोगों का समर्थन व सहयोग रहा है।

तिवारी ने कहा कि हम लोगों के पूरे समूह ने सच्चाई, ईमानदारी, पूरी निष्ठा व दृढ़ता से विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में इन संघर्षों को ज़ारी रखा है और पूरे आत्मविश्वास के साथ सत्ताओं के निर्मम दमन का भी सामना किया है जो उपपा को उत्तराखंड की एकमात्र विश्वसनीय क्षेत्रीय पार्टी बनाता है।

तिवारी ने कहा कि इन परिस्थितियों में हमें आपसे आर्थिक सहयोग और पक्षधरता की ज़रूरत है। आपके द्वारा किसी भी रूप में किया जाने वाला सहयोग समाज में सकारात्मक शक्तियों का मनोबल बढ़ाएगा। अतः यदि आप यहां दिए गए उपपा के बैंक खाते में अथवा हमारे उम्मीदवार को सहयोग करें।

हमें उम्मीद है आप हमारी अपील पर ध्यान देंगे और इसे अन्य लोगों तक भी पहुंचाएंगे। हम विश्वास दिलाते हैं कि हम जन विश्वास पर हर हालत में खरे उतरेंगे।

एकाउंट नंबर – 30678399306
SBI Main Branch Almora
IFSC – SBIN0051142

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से
केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी
9412092159
उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी
98377 58770
कोषाध्यक्ष कुलदीप मधवाल
9458384690

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button