लंबगांव। पिछले तीन दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे तिवाड गांव के ग्रामीणों के अनशन में स्थल पर पहुंचकर
प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पुनर्वास निदेशक एवम जिला अधिकारी से ग्रामीणाें काे जमीन के बदले जमीन देने की मांग की
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जायज मांगों का शीघ्र समाधान किये जाने पर ग्रामीणाें के साथ आर पार की लडाई लडने का एेलान किया उन्हाेने कहा कि तिवाडगांव लाेग आंशिक डूब क्षेत्र में आते हैं और बांध प्रभावित है इनकी मांगों पर गौर किया जाना नितात आवश्यक है क्याेंकि बांध के कारण ग्रामीणाें की भूमि जो जल मग्न हुई उसके बदले जमीन दी जाए ।
उन्होंने सरकार को चेताया कि इनकी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही न की गई तो हमें लंबे आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा और ग्रामीण मजबूरन जल समाधि को बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने शीघ्र जमीन आवंटित करने की मांग की श्री नेगी ने कहा कि
सार पुल म्युंडा कंगसाली नौता ड गडोली रोलकोट में जनता के लिए वोट संचालित की जाती थी जो कि टी एच डी सी प्रशासन ने बंद कर दी इसे शीघ्र संचालित किया जाय जिससे जनता को परेशानी न हो । अगर टी एच डी सी प्रशासन नही चेता तो अधिशासी निदेशक (ई डी) का घेराव किया जायेगा ।
इस अवसर पर कुलदीप पंवार दिनेश पंवार ग्राम प्रधान संगीता देवी बालम सिंह पंवार विनोद रावत गबर सिंह पंवार कमल सिंह पंवार सुंदर सिंह पंवार उषा देवी सोमनी देवी शूरवीर सिंह पंवार कोरी देवी पुष्पा देवी बचनी देवी विजय पंवार हुकुम सिंह देवेंद्र पंवार जग देवी अनिता कसरी देवी केशर सिंह विजा देवी सुशीला देवी नरेंद्र रावत अजय लाल अनूप पंवार साहब सिंह दिलीप सिंह दिनेश पुंडीर सुमित्रा देवी मंजू देवी मनोज पंवार विनोद पंवार शहरा देवी बबिता देवी पूर्णि देवी लक्ष्मी देवी सरोजनी देवी आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।