व्यापारी कल्याण काेष बनाने की उठाई मांग
केदार सिंह
प्रतापनगर। उधाेग व्यापार मंडल की बैठक मे व्यापारियाें मे राज्य एंव केंद्र सरकार से व्यापारियाें के हित मे व्यापारी कल्याण काेष बनाने की मांग की ताकि किसी भी प्रकार के घटनाक्रम के समय व्यापारी के परिवार एंव बच्चाें काे आर्थिक सहायता मिल सके । यहां लंबगांव व्यापार मंडल सभागार लंबगांव मे व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा की अध्यक्षता मे आयाेजित बैठक के मुख्य अतिथि उधाेग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंञी अतीक अहमद ने कहा कि वर्तमान समय हर छाेटा बडा व्यापारी जीएसटी की समस्याआें से जूझ रहा है व्यापारी दिनाें दिन बढती मंहगाई एंव बढते जीएसटी के भार से व्यापारी सहित आम जनमानस ञस्त है उन्हाेने व्यापारियाें काे विश्वास दिलाया कि वे व्यापारियाें की हर छाेटी बडी समस्याआें के लिए प्रदेश स्तर पर लडाई लडेंगे तथा किसी भी व्यापारी का अहित नही हाेने देंगे ।
बैठक मे व्यापारियाें ने राज्य एंव केंद्र सरकार से व्यापारियाें के हित मे व्यापारी कल्याण काेष बनाने की मांग की बैठक मे उधाेग व्यापार मंडल के प्रदेश एंव जिला संगठन के पदाधिकारियाें ने एमडीएस पब्लिक स्कूल लंबगांव का शैक्षिक उत्कृष्टता मे तीसरा स्थान आने पर मुख्यमंञी द्वारा पुरूषकृत किये जाने पर खुशी जताते हुये स्कूल के संचालक युद्दवीर राणा का शाॅल भेंट कर सम्मान किया बैठक मे जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कंडारी , जिला महामंञी करम सिह ताेपवाल, संगठन मंञी मायाराम थपलियाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष देवी सिह पंवार, कबूल सिह पंवार,यशवीर राणा, आशीष रावत, जगदीप रावत , राेशन रांगड, हरि प्रसाद डिमरी, केदार बिष्ट, कलम सिह जरधारी, प्रवीण पाेखरियाल, दिनेश लाल , महिपाल कैंतुरा, कबिराज बगियाल, चतर सिह बर्तवाल, अवतार सिह बिष्ट, नागेंद्र चाैहान, महावीर सिह, आदि माैजूद थे।