टीएमयू के रॉक ऑन में सिर चढ़कर बोला गुरू रंधावा का जादू
पंजाबी सिंगर्स- अफसाना खां और साज ने भी अपने सुरोें से बांधा समा, हजारों स्टुडेंट्स सेलेब्रिटिज़ के संग-संग सुर मिलाते हुए थिरकते रहे, रंग-बिरंगी रोशनी की जगमगाहट, तालियों की गड़गड़ाहट, मोबाइल्स की फ्लैश, सीटियों का शोर, वन्स मोर-वन्स मोर की आवाजें देर रात तक पंडाल में गूंजती रहीं
जैसे ही इंडी-पॉप स्टार नाइट में अपनी परफॉर्मेंस के लिए पहुंचे मेहमानों और हजारों स्टुडेंट्स ने उनका तालियों से वार्म वेलकम किया। गुरू, गुरू.. की आवाजों से पंडाल चहक उठा, स्वर लहरियों से महक उठा। गुरू रंधावा की ड्रेस जगमगाती बहुरंगी रोशनी में फब रही थी। उन्होंने एक के बाद एक अपनी एल्बम्स, वीडियो, पॉप गीत, पंजाबी गीत और बॉलीवुड के मशहूर गानों की झड़ी लगा दी। चुनिंदा नामचीन गानों की शुरूआत खुद गुरू रंधावा ने तो देर रात तक फरमाइशों का दौर जारी रहा। गुरू रंधावा ने हाई रेटेड गबरू, लाहौर, पटोला,स्लोली-स्लोली समेत दीगर अपने मशहूर गानों को प्रस्तुत करके माहौल को गर्मा दिया। स्टुडेंट्स दीवानगी सर चढ़कर बोलती रही। उत्साह में स्टुडेंट्स कभी खड़े होकर थिरकते तो कभी मोबाइल की फ्लैश में कैद करते नज़र आए। दीवानगी की हद तो तब हो गई जब मेहमान के पैर भी खुद-ब-खुद थिरकने लगे। गुरू के सुर, साज और भंागडा के अद्भुत संगम की झलकियां टीएमयू के स्टार नाइट में बार-बार नज़र आईं। गुरू रंधावा के गाने तू बन जा मेरी रानी तेरे लिए महल बना दूंगा… पर जीवीसी श्री मनीष जैन, श्रीमती ऋचा जैन, प्रो. सीमा अवस्थी समेत पूरा पंडाल थिरकने को मजबूर हो गया। इससे पूर्व पंजाबी सिंगर्स- अफसाना खां और साज ने भी अपने सुरोें से समा बांधा। इस मौके पर कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, फर्स्ट लेडी श्रीमती बीना जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, श्रीमती ऋचा जैन, एग्जिक्युटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन, सुश्री नंदिनी जैन, वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।
2017 में जबर्दस्त सुपर हिट हुई हाई रेटेड गबरू के प्रसिद्ध गीत हाय नि हाय नख़रा तेरा नि… हाई रेटेड गबरू नु मारे…., हाय नि मुडे पागल हो गए ने… तेरे गिन-गिन लक्क दे हुलारे… पर रात 11 बजे पंडाल का मंजर ही बदल गया। इस पंजाबी सांग ने युवाओं के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी। स्टार नाइट के मंच की एक ओर गर्ल्स तो दूसरी ओर ब्वॉयज़ का हुजूम एकत्रित था। सभी में गुरू रंधावा के परफॉर्मेंस को अपने-अपने मोबाइलों में कैद करने की होड सी लग गई। गुरू ने आते ही पुलिसकर्मियों से आग्रह किया, वे किसी को न रोकें। उन्होंने सभी से खड़े होकर स्टार नाइट का लुत्फ उठाने का आग्रह किया। गुरू ने एक-एक करके अपने गानों की झड़ी सी लगा दी। तेज संगीत और बहुरंगी रोशनी की भव्यता देखते ही बनती थी। पंडाल में मौजूद दस हजार से अधिक श्रोताओं के हुजूूम में गुरू रंधावा के प्रति जुुनून देखते ही बनता था। तू बन जा मेरी रानी…, ओ लगदी लाहौर दी आ, जिस हिसाब ना हंस दी आ…, ओ नि तु लगदी पंजाबन, लगदी पटोला… जैसे गाने गाए। गुरू रंधावा की एक झलक पाने को हर कोई बेकरार नजर आया, जिसे जहां जगह मिली वह वहीं गुरू के गीतों पर थिरकता नज़र आया। फेसबुक लाइव के जरिए छात्र-छात्राओं ने गुरू की मौजूदगी को दोस्तों के संग साझा किया। गुरू ने छात्र-छात्राओं के फरमाइशी गीतों को एक के बाद एक देर रात तक सुनाया।
स्टुडेंट्स की फरमाइश पर 2015 में आई पटोला एल्बम के मशहूर गीत चढ़ती जवानी तेरा गोरा-गोरा रंग नि… गोरा-गोरा रंग करे मंुडेयां नू तंग नि… गोरे हाथां विच नि गोरे हाथां विच लाल चूड़ा छनके वे मंुडेयां दी जान ते बने… सुनाया तो मानो युवाओं के दिल को छु लिया।
टीएमयू के लबालब भरे पंडाल में स्टुडेंट्स के जोश को भांपते हुए गुरू ने अपना हाल ही आए चर्चित सांग – नैंन ता हीरे वर्गें… ले गए दिल दा चैन… हाय नि डर लगता है जान वि ना कढ लेन… दिल दी सदा है तू ही, जीने दी वजहा है तू ही… को भी पेश किया। इस गाने पर गुरू को भी स्टुडेंट्स का जबर्दस्त रेसपोंस मिला। छात्रों की हौसलाफजाई से गुरू गद्गद नज़र आए। उन्होंने इशारे तेरे कंगने दे, तरिके दिल मंगने दे…. मेरा वि दिल चोरी कित्ता, फेन तेरा बन गया ये… सैयां तेरी हर गल झूठी आ, तेरे हाथों बिच किस सी अंगूठी आ… हर कुड़ी नाल वे तू गल करदा… जा जा वे तेरे नाल रूठी आं… पर छात्र-छात्राएं मदहोश हो गए।
तितलियां बरगा एल्बम का हर जुबान पर छाया गीत- मैं ओहदे पीच्चे मरां जग जान दा… ओह नि पर मेरे लई मर्दा। कदे एस फुल्ल दे कदे ओर फुल्ल ते यार मेरा तितलियां बरगा… सोंग प्रस्तुत कर अफसाना खां ने धमाकेदार एंट्री दी। उन्होंने यह गाना हार्डी संधू के साथ गाया है। इस गाने ने दोनों ने रातों-रात बुलंदियों पर पहुंचा दिया। अफसाना ने हो हम थे बड़े मासूम बेलिहाज बन गए, हो धोखेबाजों में रह-रह के धोखेबाज बन गए…., दिल वालों के दिल का करार लूटने, मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने.., पल्लू लटके आदि गानों की प्रस्तुति दी। अफसाना खां 2021 में बिग बॉस में भी भाग ले चुकी हैं। वह चंडीगढ़ शहर, कादर, पेयर ब्लैक नाइट मार्ना ए मेनू, नखरे जट्टी दे, तेरा प्यार और अन्य गीतों के साथ प्रसिद्धि हासिल की है। पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और सिंगर साज ने शुरूआत दौर से ही एकाएक हिट गाने दिए। इतना ही उन्होंने बॉलीवुड मेें भी दिल्ल दिया गल्ला… जैसे गाने से धमाकेदार एंट्री की। साज ने भी अनेक गाने पेश किए।
स्टार नाइट में रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन प्रो. मंजुला जैन, निदेशक श्री अजय गर्ग, सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी, सीटीएलडी के निदेशक प्रो. आरएन कृष्णिया, फिजिकल कॉलेज के निदेशक एचआर श्री मनोज जैन, डॉ. नीलिमा जैन, टिमिट निदेशक प्रो. विपिन जैन, निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह, निदेशक श्री विपिन जैन, प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा, डॉ. सीमा अवस्थी आदि भी उपस्थित रहे।
बॉक्स में
नामचीन कलाकार आते रहे टीएमयू
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के रॉक ऑन रहे हो सांस्कृतिक सांझ परम्परा हो या दीगर कल्चरल प्रोग्राम्स सभी में देश के जाने-माने सशक्त हस्ताक्षर शिरकत कर चुके हैं। मीका सिंह से लेकर सोनू निगम और शान तक अपने सुरों का जादू बिखेर चुके हैं। पाण्डवानी शैली की तीजनबाई हो या नृत्यांगना शर्मिष्ठा मुखर्जी अपनी कला से छात्रों का दिल जीत चुकी हैं। कॉमेडियन कृष्णा और सुदेश भी टीएमयू के स्टुडेंट्स को खूब गुदगुदा चुके हैं। यूनिवर्सिटी कलाकारों की मेधा की भी कायल है। यूनिवर्सिटी अब तक जाने-माने संगीतकार श्री रविन्द्र जैन और सोनू निगम को मानद उपाधि दे चुकी है। जाने-माने कव्वाल निजामी बंधु, उस्ताद पंडित शुवेन्दु राव, उस्ताद मुराद अली, उस्ताद अकरम खां, पदमश्री सोमा घोष, कत्थक नृत्यांगना संजुक्ता सिंन्हा एंड ग्रुप, भरतनाट्यम की नृत्यांगना पदमविभूषण डॉ. सोनल मानसिंह, वीणा वादक विश्व मोहन भट्ट, सलिल भट्ट और उस्ताद अकरम ख़ा भी कला का श्रेष्ठ प्रदर्शन यूनिवर्सिटी में कर चुके हैं।