प्रतापनगर। द हंस फाउंडेशन द्वारा विकासखंड प्रतापनगर मे वनाें काे आग से बचाने के लिए गांव गांव मे चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत पट्टी उपली रमाेली ,राैणद रमाेली एंव भदूरा पट्टी के बिजपुर ,रावतगांव, पनियाला , तिनवालगांव, बागी ,खेतपाली नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लाेगाें काे जागरूक किया गया इस दाैरान ग्रामीणाें ने वनाें काे आग से बचाने की शपथ भी ली शुक्रवार काे ग्राम पंचायत रावतगांव एंव बिजपुर मे वन रेंज लंबगांव एंव वनाग्नि राेकथाम शमन परियाेजना के संयुक्त तात्वाधान मे आयाेजित कार्यक्रम के दाैरान नुक्कड नाटक कलाकराें ने मानव जीवन के लिए पेड पाैधाें की महत्ता काे समझाते हुये एक पेड दस पुञ समान बताया आैर कहा कि धरती पर पेड पाैधाें के बिना मानव जीवन अस्तित्व खतरे मे हैं वन रेंजर मुकेश रतूडी एंव हंस फाउंडोशन के परियाेजना के समन्वयक रजनीश रावत ने कहा कि वन हमारी अमूल्य संपदा है इनका संरक्षण एंव संवर्धन करना हम सबकी जिम्मेदारी बनती उन्हाेने कार्यक्रम के दौरान माैजूद जन समुदाय को वनों को बचाने हेतु शपथ भी दिलवायी।
इस माैके पर ग्राम प्रधान किरन बिष्ट, वन दराेगा रविंद्र प्रसाद, अंजलि रावत, कृपाल सिह पंवार, हंस फाउंडेशन के रोहित, योगेश, प्रीती, दिनेश रावत , तथा वन विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।