
प्रतापनगर। विधायक बिक्रम सिह नेगी ने पट्टी भदूरा के आेनालगांव , राैणिया, पाेखरियागांव, जेबाला, क्यारी ,सुजडगांव बाैंसाडी ,कुराण, खराेली, आदि गांवाें मे चाैपाल बैठकें आयाेजित कर जनसमस्याएं सुनी विधायक नेगी ने ग्रामीणाें की समस्याएं सुनते हुये चाैपाल स्थल से ही संबधित विभागीय अधिकारियाें से दूरभाष पर वार्ता कर ग्रामीणाें की समस्याआें का हल करने के निर्देश दिये आैर साथ ही चेतावनी भी दी कि क्षेञ के सार्वजनिक विकास कार्याें मे किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी बर्दाश्त नही की जायेगी गांव गांव मे आयाेजित चाैपाल बैठक के दाैरान लाेगाें ने विधायक के समक्ष निर्माणाधीन आेनालगांव – काेटालगांव माेटर मार्ग का निर्माण कार्य धीमी गति से चलने, हंस फाउंडेशन द्वारा गांवाें मे किये जा रहे हर घर जल नल याेजना के तहत पेयजल लाईन के पाईपाें काे जमीन मे न दबाकर खुली छाेडने, अब तक नलाें मे पानी न पहुंचने की समस्याएं उठाई ताे विधायक नेगी ने चाैपाल स्थल से ही लाेक निर्माण विभाग के विभागीय अधिकारियाें काे आेनालगांव – काेटालगांव सडक के निर्माण कार्य मे तेजी लाने ,तथा हंस फाउंडेशन के हर घर जल नल कार्यक्रम अधिकारियाें काे खुली पेयजल लाईनाें काे दबाकर शीघ्र ही पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये इस दाैरान राैणिया के राजकीय बालिका इंटर कालेज लंबगांव काे क्यारी जेबाला राैणिया माेटर मार्ग से जाेडने की मांग की विधायक नेगी ने कहा कि वे क्षेञ की शिक्षा, स्वास्थ्य ,सडक ,पेयजल एंव ग्रामीणाें की हर एक समस्याआें के निराकरण कराने के लिए कटिबद्द है उन्हाेने चाैपाल के दाैरान उठाई गई समस्याआें का समाधान कराने का भराेसा लाेगाें काे दिलाया चाैपाल बैठक मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, सभासद साैरभ रावत, धूम सिह रांगड, ञैपन सिह रावत, जगदीप रावत, नत्था सिह पाेखरियाल, बरफ चंद रमाेला, राकेश थलवाल, बिक्रम सिह थलवाल, आदि लाेग माैजूद थे।