उत्तराखंड

एम्स ऋषिकेश में हरेला पर्व और अंगदान माह मनाया गया

पर्यावरण संरक्षण और अंगदान जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश के अंग प्रत्यारोपण डिवीजन द्वारा मदर्स मिरेकल स्कूल ऋषिकेश एवं मोहन फाउंडेशन के सहयोग से हरेला पर्व और अंगदान माह मनाया गया।

इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो0 मीनू सिंह के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया गया। साथ ही एम्स ऋषिकेश के चिकित्सा संकाय की टीम को उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य था जनमानस में पर्यावरणीय स्थिरता तथा अंगदान के जीवनदायी महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना। प्रो. मीनू सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती को हराभरा बनाना और अंगदान के माध्यम से जीवनदान देना, दोनों ही मानवता की सच्ची सेवा हैं। उन्होंने हरेला पर्व के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हम पारंपरिक मूल्यों को आधुनिक स्वास्थ्य जागरूकता से जोड़ सकते हैं।

मदर्स मिरेकल स्कूल की निदेशिका श्रीमती बिंदल ने कहा कि यह आयोजन दो महत्वपूर्ण संदेशों को जोड़ता है। पहला वृक्षारोपण के माध्यम से धरती को जीवन देना और दूसरा अंगदान के माध्यम से किसी जरूरतमंद को नया जीवन देना।” जबकि अंगदान जीवन संजीवनी अभियान के अंतर्गत यूरोलाॅजी विभाग के हेड डॉ. अंकुर मित्तल ने छात्रों को अंगदान और प्रत्यारोपण की प्रक्रिया के बारे में सरल एवं प्रभावशाली ढंग से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को अंगदान के महत्व को समझाते हुए इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने आम जन को अंगदान से जुड़े तथ्यों, भ्रांतियों के निवारण, एवं प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान अंगदान पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक क्यू आर कोड स्कैनर भी लगाया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग ऑर्गन डोनेशन प्लेज फॉर्म को स्कैन कर भर सकें और अंगदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर सकें।

इस अवसर पर एम्स की डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 सत्या श्री, प्रो. संजीव कुमार मिततल, डाॅ0 रोहित गुप्ता, डाॅ0 रजनीश अरोड़ा, डाॅ0 निधि केले, निधि केले, डॉ. विकास कुमार पंवार, डाॅ0 लोकेश अरोरा, डाॅ0 दिलीप कुमार, मोहन फाउन्डेशन के सदस्य, अंग प्रत्यारोपण समन्वयक सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button