महाविद्यालय में 23 जुलाई तक मनाया जाएगा हरेला पखवाड़ा
16 से 23 जुलाई तक राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे उत्तराखंड के तत्वाधान में राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय उत्तरकाशी की नमामि गंगे इकाई द्वारा हरेला पखवाड़ा मनाया जा रहा है। हरेला पखवाड़ा का शुभारंभ दिनांक 16 जुलाई को प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर बसंतिका कश्यप द्वारा वृक्षारोपण करते हुए किया गया साथ ही उन्होंने बताया की पेड़ लगाकर हम अपना भविष्य सुरक्षित रख सकते हैं।
तत्पश्चात कॉलेज परिसर और परिसर के बाहर एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर्स के छात्र-छात्राओं, कॉलेज शिक्षको, कर्मचारियों एवं क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया। कॉलेज परिसर में फलदार पेड़ अमरूद, आंवला, आम, कटहल, नींबू आदि के 50 पेड़ परिसर एवम परिसर के बाहर रोपित किए गए। कार्यक्रम की थीम “एक वृक्ष मां के नाम” पर सभी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवम उन्हीं के द्वारा भविष्य में संरक्षण किया जाएगा। दिनांक 18/07/2024 को महाविद्यालय में भाषण एवम निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके शीर्षक “पर्यावरण की रखवाली, घर घर हरियाली, लाए समृद्धि और खुशहाली”, “जल जंगल जमीन बचाव एवम सुझाव” और “वनग्नि के लाभ, हानि एवम सुझाव,” इन शीर्षकों के अंर्तगत छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। 19/07/2024 को रंगोली एवम वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं के शीर्षक कार्यक्रम को थीम पर आधारित हैं जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्ण प्रतिभाग किया और अपने विचार प्रकट किए। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा एम पी एस परमार द्वारा वृक्षारोपण एवम छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो सुरेश चंद्र ममगाई, प्रो मधु थपलियाल, प्रो डी डी पैन्यूली एवम सभी प्राध्यापक एवम कर्मचारी गण उपस्थित रहे।