कोविड-19

माननीय मुख्यमंत्री का हृदय की गहराई से आभार एवं धन्यवाद

उत्तराखंड सचिवालय संघ निरंतर सचिवालय के कार्मिकों हितों के लिए नए-नए उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। सचिवालय ही नहीं पूरे राज्य के राज्य सेवा में सेवारत महिला कार्मिकों के लिए विगत वर्ष जो बाल्य देखभाल अवकाश मे 20% वेतन कटौती की गई थी , सचिवालय संघ के संघर्ष एवं प्रयास से सचिवालय के महिला कार्मिकों के साथ-साथ पूरे प्रदेश की महिला कार्मिकों के लिए सौगात लेकर आया है। सचिवालय संघ के शपथ ग्रहण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सचिवालय संघ के अनुरोध पर महिला कार्मिकों को दिया जाने वाला बाल्य देखभाल अवकाश बिना वेतन कटौती के पूर्व की भांति किए जाने तथा एक माह की उपार्जित अवकाश एवं सचिवालय वाहन चालकों को सचिवालय कार्मिकों की भांति सचिवालय भत्ता प्रदान किये जाने का अनुरोध सचिवालय संघ द्वारा किया गया था ।

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आज दिनांक- 15 01.2024 को उक्त प्रस्तावो पर अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है। उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष श्री सुनील लखेड़ा महासचिव राकेश जोशी उपाध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली संयुक्त सचिव रणजीत सिंह रावत जगत सिंह डसीला, लालमणि जोशी, रेनू भट्ट, रमेश बर्थवाल, प्रमिला टम्टा, जगदंबा प्रसाद मैखुरी, करम राम,अनिल उनियाल, ब्योमकेश दूबे, पंकज मिश्रा, राजेंद्र गिरी गोस्वामी, उत्सव सेमवाल, पुष्कर नेगी, आदि पदाधिकारियो द्वारा उक्त घोषणा को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था सभी ने सचिवालय संघ के समस्त पदाधिकारियो माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

सचिवालय संघ द्वारा अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री आनंद वर्धन , सचिव सचिवालय प्रशासन एवं आदि अधिकारियों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया गया कि उनके सहयोग से वर्तमान सचिवालय संघ कार्मिक हितों के लिए कार्य कर रहा है तथा लगातार इसी तरह सचिवालय के कार्मिकों के लिए संघर्ष करता रहेगा। पूर्व में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी घोषणा 25 लाख सचिवालय कल्याण कोष में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पूर्व में ही दिए जा चुके हैं और माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि वर्तमान सचिवालय संघ को सरकार सदैव अपना सहयोग प्रदान करती रहेगी और सचिवालय संघ के सभी कार्यों को प्रमुखता से करने के लिए सभी सचिवों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।

माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय की गहराई से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता है साथ ही सभी सचिवालय के कार्मिकों को भी बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता है कि आप सभी के सहयोग से यह सब कार्य सफल हो पाए हैं ।सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेङा ने सभी से आग्रह किया है कि सचिवालय संघ को सहयोग एवं ताकत प्रदान करते रहें जिससे सचिवालय सेवा एवं सचिवालय संघ नित्य नयी ऊंचाइयों को छू सके। हमें ऐसा माहौल बनाना है कि सचिवालय राज्य की सर्वोच्च संस्था है तथा राज्य के कार्मिकों को सभी सुविधाएं समय पर प्राप्त होती रहे इसी क्रम में सचिवालय के अंदर पार्किंग के लिए निर्माण कार्य गतिमान है ,सभी शौचालयो का पुनरुत्थान किया जा रहा है, सचिवालय के सभी अनुभागो को स्वच्छ रखने का प्रयास किया जा रहा है एवं उनमें आने वाले दिनों में एसी लगाये जाने का भी प्रयास किया जा रहा है, आप सभी के समर्थन एवं सहयोग हेतु
हार्दिक धन्यवाद एवं आभार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button