टीएमयू को मेंटल हेल्थ एंड वेलबीइंग एमएचडब्ल्यू रैंकिंग में प्लैटिनम बैंड

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद अपने स्टुडेंट्स, फैकल्टीज़ और स्टाफ की मेंटल हेल्थ और वेलबीइंग के प्रति हमेशा से संजीदा रही है। यूनिवर्सिटी की इस सेवा को आर वर्ल्ड इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग ने भी स्वीकार किया है। टीएमयू ने पहली बार एमएचडब्ल्यू रैंकिंग में प्लेटिनम बैंड हासिल किया है। यूनिवर्सिटी के लिए यह अनूठी उपलब्धि है। इस सम्मान से गदगद टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन कहते हैं, टीएमयू स्टुडेंट्स की मानसिक सेहत और भलाई के संग-संग गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यूनिवर्सिटी एमएचडब्ल्यू की वैश्विक रैंकिंग में और भी अधिक ऊंचाइयों को हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
उल्लेखनीय है, यूनिवर्सिटी परामर्श सेवाओं, कल्याण अभियानों, खेल एवम् मनोरंजक गतिविधियों, छात्र जुड़ाव कार्यक्रमों, शैक्षणिक मार्गदर्शन जैसी पहलों के माध्यम से स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देने पर लगातार ज़ोर देती है। ये प्रयास न केवल बेहतर शैक्षणिक परिणामों में योगदान करते हैं, बल्कि पूरी यूनिवर्सिटी कम्युनिटी के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक कल्याण में भी सकारात्मक भूमिका निभाते हैं। टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन और डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह इस सफलता का श्रेय प्रबंधन तंत्र की दूरदर्शिता को देते हैं। समावेशिता के संग-संग कैम्पस जीवन की समग्र गुणवत्ता पर केंद्रित नीतियों को रचनात्मक आकार देने में हम सभी की प्रतिबद्धता, टीम वर्क और योगदान की महत्वपूर्ण भूमिका है।