उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली ने किया “संकल्प पत्र” के तृतीय अंक का विमोचन
उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा नशामुक्त उतराखंड अभियान के अंतर्गत प्रकाशित होने वाली ई-पत्रिका “संकल्प पत्र” के तृतीय अंक का आज ऑनलाइन समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली ने विमोचन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की उच्च शिक्षण संस्थान नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
समस्त गतिविधियों को एक दस्तावेज के रूप में “संकल्प पत्र” के माध्यम से प्रकाशित भी किया जा रहा है। बैठक का संचालन करते हुए संयुक्त निदेशक प्रो.ए.एस.उनियाल ने कहा कि जून माह में उच्च शिक्षा से जुड़े हजारों लोगों ने ई-शपथ लेकर ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया है। जुलाई माह में लगभग एक लाख लोग ई- शपथ ले लेंगे।
उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर सी.डी. सूंठा ने “संकल्प पत्र” के प्रकाशन पर अपनी शुभकामनायें दी। “संकल्प पत्र” के संपादक चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि पत्रिका का स्वरूप राज्य स्तरीय है। नशामुक्त अभियान के उत्कृष्ट फोटोग्राफ्स, मौलिक रचनाओं और सफल कहानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा है। “संकल्प पत्र” के तृतीय अंक (मई-जून) में प्रदेश के मुख्य मंत्री जी का शुभकामना संदेश प्रकाशित किया गया है। समस्त राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने संकल्प पत्र के प्रकाशन पर अपनी शुभकामनायें प्रेषित की हैं।