
चकराता। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में हिमालय दिवस के मौके पर जनजागरण रैली निकाली गई। प्रभारी प्राचार्य डा.नरेश चौहान ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा.सुमेर चंद के नेतृत्व में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने हिमालय संरक्षण का संकल्प लिया और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को हतोत्साहित करने का आह्वान किया।रैली में ये नारे प्रमुखता से लगाये गये- ‘जन-जन को जगायेंगे, हिमालय को बचायेंगे।’,’हिमालय हमारी शान है,देश का अभिमान है।,’पर्वतराज हिमालय के क्या हैं उपकार, जलवायु,जनजीवन और पर्यावरण का आधार।’ और ‘हिमालय देश का मस्तक है,पर्यावरण का संरक्षण है’। रैली में डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.आराधना भंडारी,डा.श्याम कुमार, डा.जय श्री थपलियाल, डा.पूजा रावत, डा.पवन भट्ट, रोशन लाल, मौहम्मद शफीक, रोशन बख्श, अंकुर शर्मा,अर्जुन सिंह व विनोद जोशी सहित एनएसएस स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया।