
लम्बगाँव। लंबे समय से ठंडी पडी प्रतापनगर काे जिला बनाने की आग एक बार फिर से सुलगने लगी है क्षेञवासियाें ने ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला के नेतृत्व मे एक सर्वदलीय बैठक आयाेजित करके उपजिलाधिकारी प्रतापनगर के माध्यम से मुख्यमंञी काे ज्ञापन प्रेषित कर प्रतापनगर काे जिला बनाने की मांग की है शुक्रवार काे लंबगांव व्यापार मंडल सभागार मे आयाेजित क्षेञीय जनप्रतिनिधियाें सामाजिक संगठनाें एंव बुद्दिजीवी वर्गाें की बैठक मे प्रतापनगर के विधायक बिक्रम नेगी ने कहा कि प्रतापनगर काे जिला बनाने की मांग बहुत पुरानी है आैर प्रतापनगर सबसे दूरस्थ क्षेञ भी है टिहरी बांध बनने के बाद जिला मुख्यालय की दूरी बढने के कारण आज भी क्षेञ के लाेगाें काे छाेटी छाेटी समस्याआें के लिए बडी परेशानियाें से गुजरना पढता है उन्हाेने राज्य सरकार से प्रदेश मे नये जिलाें के गठन मे प्रतापनगर क्षेञ काे जिला बनाने मे वरीयता देने की मांग की है ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि टिहरी बांध बनने के बाद प्रतापनगर क्षेञ शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सडक जैसी मूलभूत समस्याआें से जूझने के साथ साथ ही अलग थलग पडा हुआ है जिसके कारण लाेगाें काे आज भी भारी समस्याआें का सामना करना पढ रहा है राज्य आंदाेलनकारी देवी सिह पंवार ने कहा कि प्रतापनगर के लाेग विगत 18 वर्षाें से जिला बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन जब राज्य सरकार नये जिलाें के गठन की बात करती है ताे प्रतापनगर काे अलग रखा गया है उन्हाेने कहा कि यदि राज्य सरकार द्वारा नये जिलाें के गठन मे प्रतापनगर काे जिला बनाने की घाेषणा नही की गयी ताे जल्दी ही उग्र आंदाेलन शुरू किया जायेगा बैठक मे प्रधान संगठन के अध्यक्ष लाेकपाल कंडियाल, गुलाब सिह ,मिठ्ठन सिह कंडियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा, सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी रतन सिह कंडियाल, सभासद साैरभ रावत, पूर्व क्षेञ पंचायत सदस्य शीशपाल कंडियाल, राजवीर कंडियाल, राेशन रांगड, यशवीर राणा, बद्री जाेशी, बरफ चंद रमाेला, शिव सिह पाेखरियाल, जगदीप रावत, धिरपाल रावत, आदि माैजूद थे।